September 1, 2025

NCR Live News

Latest News updates

ग्रेटर नोएडा में हुई लूट का सफल अनावरण करने के लिए साईट 4 के व्यापारियों ने पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित।

साईट 4 ग्रेटर नोएडा में हुई लूट का सफल अनावरण करने के लिए साईट 4 के व्यापारियों द्वारा पुलिस कर्मियों का स्वागत किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीसीपी जोन 3 साद मियाँ खां व् एसीपी 1 सुशील कुमार उपस्थित रहे।व्यापारियों ने लूट का खुलासा करने वाली सभी पुलिस कर्मियों की टीम का फूल माला ,अंग्वस्त्र पहनाकर व् स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया ।

मुख्य अतिथि ने कहा पुलिस की प्राथमिकता व्यापारियों की सुरक्षा हे। किसी भी व्यापारी साथी को कोई भी परेशानी ही तो वो सीधे मुझसे आकर मिल सकते हे। कोई आपको परेशान करता हे तो मुझे बताये उसका निस्तारण तुरंत किया जाएगा। ओर लूट प्रकरण में व्यापारियों द्वारा दीये गये सहयोग के लिए भी व्यापारियों को धन्यवाद कहा।सम्मान पाने वाली टीम में स्वाट टीम प्रभारी यतेन्द्र कुमार, मुनेन्द्र सिंह निरीक्षक बीटा 2 , एसओ ईकोटेक 1 अनुज कुमार , ऐचर चौकी प्रभारी सोहनवीर सिंह , एसआई जितेंद्र बालियाँन , उत्तम कुमार , अरुण आज़ाद , संदीप मलिक , संजीव कुमार ,विनय कुमार , प्रवीण मलिक , सुनील कुमार , अमित प्रधान , अमित शर्मा , पुनीत कुमार , अमित कुमार , आदित्य, अविनाश कुमार, पंकज कुमार , विकास गंगवार , रहे ।

व्यापारी मनोज गर्ग , बजरंग गोयल , मुकुल गोयल ,अरुण गुप्ता, रविदत्त शर्मा , विशाल जैन , राजेश ढिंगरा, विनोद गोयल , ओमप्रकाश अग्रवाल , रवि गर्ग , शिव कुमार शर्मा , रामवतार गुप्ता, भरत गोयल, सुरेश गर्ग, संजीव मांगलिक , रवींद्र गर्ग, अतुल जैन , मुदित ढिंगरा , धोलाराम जी , डी के गर्ग, पवन शर्मा , मुकेश गोयल ,मोहित भाटी , मनु जिंदल, अजय मित्तल , मनीष मित्तल, अमित गर्ग, अभिषेक मित्तल, मनोज कुमार , नरेंद्र नागर, विकास गर्ग , शैलेंद्र सिंघल, कमल गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

 

About Author