गौतमबुद्धगर थाना दादरी पुलिस द्वारा गांजा तस्करो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए दिनांक 07.06.2024 को 02 गांजा तस्कर 01. अब्दुल आतिफ पुत्र अब्दुल कुद्दुस निवासी मौ0 नई आबादी किला नगर चौराहा थाना कवार्सी जनपद अलीगढ उम्र करीब 23 वर्ष को 05 किलो 100 ग्राम गांजा नाजायज के साथ आर जी फार्म हाउस के पास से व 02. मो0 समर आलम पुत्र मो0 मकसूद आलम निवासी परसा वार्ड नं0 03 परसा थाना परसा जिला सीतामढी (विहार) हाल पता किराये दार मोहल्ला सुभाष गली नंम्बर 10 मौजपुर थाना भजनपुरा दिल्ली उम्र करीब 21 वर्ष को 05 किलो 200 ग्राम गांजा नाजायज के साथ चौकी वीआईईटी क्षेत्र सीएनजी पम्प के पास से गिरफ्तार किया गया ।
कार्यवाही का विवरण
थाना दादरी पुलिस द्वारा गांजा तस्करो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए दिनांक 07.06.2024 को 02 गांजा तस्कर 01. अब्दुल आतिफ पुत्र अब्दुल कुद्दुस निवासी मौ0 नई आबादी किला नगर चौराहा थाना कवार्सी जनपद अलीगढ उम्र करीब 23 वर्ष को 05 किलो 100 ग्राम गांजा नाजायज के साथ आर जी फार्म हाउस के पास से 02. मो0 समर आलम पुत्र मो0 मकसूद आलम निवासी परसा वार्ड नं0 03 परसा थाना परसा जिला सीतामढी (विहार) हाल पता किराये दार मोहल्ला सुभाष गली नंम्बर 10 मौजपुर थाना भजनपुरा दिल्ली उम्र करीब 21 वर्ष को 05 किलो 200 ग्राम गांजा नाजायज के साथ चौकी वीआईईटी क्षेत्र सीएनजी पम्प के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
अपराध करने का तरीका
अभियुक्तगण के कब्जे से 10 किलो 300 ग्राम गांजा नाजायज बरामद होना ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
01. अब्दुल आतिफ पुत्र अब्दुल कुद्दुस निवासी मौ0 नई आबादी किला नगर चौराहा थाना कवार्सी जनपद अलीगढ उम्र करीब 23 वर्ष ।
More Stories
दादरी पुलिस द्वारा अवैध गांजे की बिक्री करने वाला 1 अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से 1 किलो 700 ग्राम अवैध गांजा बरामद।
बिसरख पुलिस और बदमाशो के बीच हुई पुलिस मुठभेड़,मुठभेड़ के दौरान 2 बदमाश गिरफ्तार।
ग्रेटर नोएडा थाना इकोटेक-3 पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले 5 चोरों को किया गिरफ्तार,कब्जे से चोरी की 9 मोटरसाइकिल,1 स्कूटर,1 छोटा हाथी(टाटा एस) व 3 अवैध चाकू बरामद।