ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर दिनांक 12.06.2024 को थाना बीटा-2 पुलिस टीम द्वारा हनी ट्रैप गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 02 महिलाओं सहित 06 अभियुक्त 1.राज चौधरी उर्फ हसीन मौहम्मद पुत्र नूचन्द उर्फ नूर मौहम्मद 2.भुपेन्द्र सिंह पुत्र केशव सिंह 3.फैजान अहमद पुत्र अफाक अहमद 4.राहुल कुमार पुत्र महेन्द्र कुमार 5.संजना यादव पुत्री प्रमोद कुमार यादव 6.रिफा उर्फ रूस्तम पुत्री राजूहसन को परीचौक गोल चक्कर के पास थाना क्षेत्र बीटा-2 से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्कार्पियों रजिस्टेशन नं0 डीएल 7 सी.वी 0893 रंग काला, 05 आधार कार्ड अलग-अलग नाम पतों के, 04 एटीएम कार्ड, इनकम टैक्स कार्ड, आरसी कार्ड बरामद हुए हैं।
घटना का विवरणः
दिनांक 10.06.2024 को अभियुक्तों द्वारा अपनी महिला मित्र रीफा के जरिये असादुर रहमान निवासी मुरादाबाद को अपने जाल मे फंसाकर पी-3 गोल चक्कर के पास बुलाया था। असादुर रहमान अपने मित्र निजाम के साथ रिफा से मिलने पी-3 गोल चक्कर पर षडयन्त्र में फंसकर आया था। अभियुक्ता रिफा ने इस बात की जानकारी अपने सह-अभियुक्तों को दी कि 02 गुर्गे फंस गये है, मास्टरमाइंड राज चौधरी योजना के तहत अपनी स्कार्पियो गाड़ी से अपने साथियों संजना यादव, भूपेन्द्र सिंह, फैजान अहमद व राहुल कुमार के साथ पी-3 गोल चक्कर के पास बने बस स्टाप पर आया एवं अपनी स्कोर्पियो गाड़ी से उतरकर अभियुक्त असादुर रहमान की गाड़ी में बैठ गये एवं असादुर रहमान की गाडी में रिफा व निजाम को भी बैठा लिया और अभियुक्तों ने असादुर रहमान व उसके मित्र निजाम को उसकी गाड़ी में ही बंधक बनाकर गाली गलौज व मारपीट कर असादुर रहमान से पांच लाख रुपये मांगे थे न देने पर बलात्कार के झूठे मुकदमे मे फंसाने की धमकी दी व दबाव में आकर डर के कारण असादुर रहमान ने अपनी गाड़ी मे रखे 50,000 रुपये अभियुक्तों को दिये थे।
उपरोक्त घटना के सम्बन्ध में पीड़ित/वादी असादुर रहमान के द्वारा थाना बीटा-2 पर मु0अ0सं0 220/24 धारा 323/504/342/384/120बी भादवि अभियुक्तों के विरूद्ध पंजीकृत कराया गया। थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 12.06.2024 को घटना में शामिल अभियुक्तों को परीचौक गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों से की गयी पूछताछ में करीब 20 दिन पहले भी सेक्टर-135 नोएडा मे एक फार्म हाउस के पास एक व्यक्ति से इसी तरह की घटना को अंजाम दिये जाने की बात को कबूल किया है।
अपराध करने का तरीकाः
अभियुक्तों का एक हनी ट्रैप गिरोह है जिसका मास्टर माइंड राज चौधरी है। अभियुक्त, अपनी महिला मित्रों से जनता के व्यक्तियों को मोबाइल फोन के माध्यम से अपने जाल में फंसाकर उन्हें बलात्कार के झूँठे मुकदमे में फंसाने की धमकी व मारपीट कर अवैध धन की उगाही करते हैं।
अभियुक्तों का विवरणः
1.राज चौधरी उर्फ हसीन मौहम्मद पुत्र नूचन्द उर्फ नूर मौहम्मद निवासी अम्रपाली लेजर पार्क, थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर मूल पता गाँव रौहना थाना सदर जिला आगरा।
2.भुपेन्द्र सिंह पुत्र केशव सिंह निवासी ग्राम बहरौली अहीर थाना मलपुरा जिला आगरा।
3.फैजान अहमद पुत्र अफाक अहमद निवासी मौहल्ला मनिहारान थाना कारल जिला मैनपुरी।
4.राहुल कुमार पुत्र महेन्द्र कुमार निवासी कबीरगंज थाना कोतवाली शहर जिला इटावा।
5.संजना यादव पुत्री प्रमोद कुमार यादव निवासी गाँव नगला मोतीराम थाना बखेहाबाद जिला इटावा वर्तमान पता पीजी, सेक्टर-62 नोएडा।
6.रिफा उर्फ रूस्तम पुत्री राजूहसन निवासी ग्राम भिन्डोरा थाना बिसातगंज जिला बरेली।
More Stories
दादरी पुलिस द्वारा अवैध गांजे की बिक्री करने वाला 1 अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से 1 किलो 700 ग्राम अवैध गांजा बरामद।
बिसरख पुलिस और बदमाशो के बीच हुई पुलिस मुठभेड़,मुठभेड़ के दौरान 2 बदमाश गिरफ्तार।
ग्रेटर नोएडा थाना इकोटेक-3 पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले 5 चोरों को किया गिरफ्तार,कब्जे से चोरी की 9 मोटरसाइकिल,1 स्कूटर,1 छोटा हाथी(टाटा एस) व 3 अवैध चाकू बरामद।