February 5, 2025

NCR Live News

Latest News updates

नोएडा SWAT टीम व थाना फेस-2 पुलिस द्वारा लूट की झूठी योजना बनाकर पैसे गबन करने वाले 3 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से गबन के 38 लाख 50 हजार रूपये नगद बरामद।

नोएडा गौतमबुद्धनगर दिनांक 11.06.2024 को डायल-112 पर कॉलर अशोक द्वारा सूचना दी गई कि बाइक सवार अभियुक्त उनका बैग छीनकर भाग गये है, इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये SWAT टीम, थाना फेस-2 पुलिस व सीडीटी टीम द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की सहायता व आस-पास के कैमरों को चेक करते हुए उक्त घटना झूठी पायी गयी और आज दिनांक 12.06.2024 को अभियुक्त 1-अशोक कुमार पुत्र हरिशंकर 2-सुनील कुमार पाण्डेय पुत्र देवी प्रसाद पाण्डेय 3-सिकन्दर पुत्र बिन्द्रावन को बायोडायवर्सिटी पार्क गेट नं0-01 के पास सर्विस रोड से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से 38 लाख 50 हजार रूपये, घटना में प्रयुक्त 01 स्कूटी फर्जी नम्बर प्लेट, एक मोटरइसाइकिल बरामद हुई है।
घटना का संक्षिप्त विवरणः
अभियुक्त अशोक कुमार व सुनील कुमार पाण्डेय मोटरसाइकिल रजि0नं0 डीएल 4 एस.डी.क्यू 8927 से 38 लाख 50 हजार रूपये का पैमेन्ट एक बैंग में लेकर दिल्ली से परीचौक नोएडा हाईवे से जा रहे थे, इतना पैसा देखकर इन लोगो के मन में लालच आ गया था और इन लोगो ने अपने साथी सह अभियुक्त सिकन्दर को यह बताया तो वह भी राजी हो गया और फिर तीनो नें साथ मिलकर अपने मालिक के पैसे को गबन किये और पुलिस व मालिक को लूट की झूठी सूचना दे दी गयी थी। प्लानिंग के तहत ही अभियुक्तों द्वारा सेक्टर-93 कट हाईवे पर पैसो से भरा हुआ बैंग सिंकन्दर को दे दिया था और आगे चलकर पैसो के लूट की झूठी सूचना पुलिस व मालिक को दे दी थी और सिकन्दर फर्जी नम्बर प्लेट की स्कूटी से पैसे लेकर बायोड्राइवरसिटी पार्क चला गया था। पुलिस द्वारा अभियुक्तों के कब्जे से 38 लाख 50 हजार रूपये, घटना में प्रयुक्त स्कूटी व मोटरसाइकिल को बरामद किये गये।
अभियुक्तों का विवरणः

1.अशोक कुमार पुत्र हरिशंकर निवासी गांव गोहना थाना लालगंज जिला रायबरेली वर्तमान पता रोहणी सै0-20 दिल्ली उम्र-35 वर्ष।
2.सुनील कुमार पाण्डेय पुत्र देवी प्रसाद पाण्डेय निवासी ग्राम पलिया गोलपुर थाना कादीपुर जिला सुल्तानपुर वर्तमान पता मुंडिका रानी खेडा थाना नागलोई दिल्ली उम्र 38 वर्ष।
3.सिकन्दर पुत्र बिन्द्रावन निवासी ग्राम गुरु का पुरवा, थाना दृलालगंज, जिला रायबरेली वर्तमान निवासी सुलेमान नगर थाना सुल्तानपुर दिल्ली उम्र 33 वर्ष।
बरामदगी का विवरणः
1-38 लाख 50 हजार रूपये
2-घटना में प्रयुक्त 01 स्कूटी फर्जी नम्बर प्लेट DLSCM0326
3-घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल रजि0नं0 DL4SDQ8927

 

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें