
क्लब सचिव मोहित बंसल ने बताया रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा द्वारा एक रक्तदान शिविर आज दिनाक 12-7-24 दिन शुक्रवार को गौतमबुद्ध नगर चैरिटेबल ब्लड सेंटर साईट 4 ग्रेटर नोएडा के सहयोग से सुबह 10 बजे से दोपहर 4 बजे तक एडवर्ब टेक्नोलॉजीस लिमिटेड प्लॉट नंबर 93 सेक्टर ईकोटेक 10 कासना गौतम बुध नगर में लगाया गया।
रक्तदान शिविर में 77 बहुमूल्य रक्त एकत्रित हुआ।18 लोग हीमोग्लोबिन व अन्य वजह से रक्तदान नहीं कर सके ।स्वस्थ व्यक्ति हर 3 महीने बाद रक्तदान कर सकता हे । रक्तदान करने से शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती ।आप भी रक्तदान करें और रक्तदान में सहयोग करेंमोहित बंसल , कपिल गर्ग , डॉ अनीता गुप्ता व मेडिकल टीम के लोग उपस्थित रहे।
More Stories
पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट सोसाइटी शिव मंदिर में गणपति बप्पा विराजमान,पंचदिवसीय महोत्सव का आगाज़।
शपथ ग्रहण समारोह,शुभम सिंघल बने रोटरी क्लब के अध्यक्ष।
बिसरख डूब एरिया में चला ग्रेनो प्राधिकरण का बुल्डोजर,डूब क्षेत्र में अवैध कालोनी बनाने की फिराक में थे कालोनाइजर।