February 19, 2025

NCR Live News

Latest News updates

नोएडा-SWAT टीम और ग्रेटर नोएडा जोन पुलिस को मिली सफलता,पुलिस ने सुंदर भाटी गैंग के 4 सदस्यों को किया गिरफ्तार,कब्जे से बुलेट प्रूफ स्कॉर्पियो, 3 पिस्टल व असलहा बरामद।

SWAT टीम गौतमबुद्धनगर, थाना दनकौर व थाना इकोटेक प्रथम पुलिस द्वारा शासन द्वारा चिह्नित माफिया सुंदर भाटी गैंग के चार सदस्य अवैध असलाह के साथ गिरफ़्तार।
गौतमबुद्धनगर दिनांक 12/07/2024 को मैनुअल इंटेलिजेंस के आधार पर SWAT टीम गौतमबुद्धनगर, थाना दनकौर व थाना इकोटेक प्रथम पुलिस द्वारा सुंदर भाटी गैंग के तीन सदस्यों नितिन बढ़पुरा, दिनेश घँघोला, रिंकु नारौली को तीन अवैध पिस्टल व चार तमंचो के साथ गिरफ़्तार किया गया जिसपर पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उन्हें यह असलाह संदीप नागर द्वारा उपलब्ध कराया गया है जिसके पास और भी असलाह हो सकते है। उक्त सूचना पर बरामदगी के क्रम में जब पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से संदीप नागर के घर पर दबिश दी गयी तो मौक़े से एक बुलेट प्रूफ कार, एक पिस्टल, एक रायफल व एक पिस्टल(एयर गन) बरामद हुए है। मौक़े से ही संदीप के अन्य साथी को भी गिरफ़्तार किया गया है जिसकी गिरफ़्तारी पर संदीप के कुछ परिजनों द्वारा सरकारी कार्य में बाधा पहुँचाते हुए गिरफ़्तारी का विरोध किया गया। विरोध करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर लिया गया है सभी के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर कठोर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

*

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें