नोएडा गौतमबुद्धनगर दिनांक 12.07.2024 को थाना फेस-3 पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार 02 संदिग्ध व्यक्तियों को रूकने का इशारा किया गया किन्तु वह नहीं रुके और तेज रफ्तार से होटल अन्तारा के सामने से विपरीत दिशा भागते हुये सेक्टर-67 की सर्विस रोड पर भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा

पीछा करने पर हड़बड़ाहट में मोटरसाइकिल सवार युवकों की मोटरसाइकिल फिसलकर सेक्ट-67 में जाने वाली सड़क टी पोईन्ट पर ग्रीन बेल्ट के पास गिर गई।

मोटरसाइकिल सवार दोनो व्यक्ति सेक्टर-67 ग्रीन बेल्ट की तरफ भागते हुए पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से अवैध असलाह से फायर करने लगे। पुलिस द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई में बदमाश अर्जुन शर्मा उर्फ छोटे पुत्र रमेश चन्द्र निवासी ग्राम यावापुर, थाना डिवाई जिला बुलन्दशहर वर्तमान पता अग्रसेन स्कूल के पास नेहरु गार्डन, खोडा कॉलोनी, थाना खोड़ा, गाजियाबाद उम्र 24 वर्ष को पैर में गोली लगने के कारण घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। दूसरा बदमाश अन्धेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया जिसकी तलाश हेतु कांबिंग जारी है। घायल बदमाश के कब्जे से एक चोरी की अपाचे मोटरसाइकिल रंग सफेद(बिना नंबर प्लेट) व 02 मोबाइल फोन, एक अवैध तमंचा .315 बोर मय दो जिन्दा कार0 व एक खोखा कार0 बरामद हुआ है। घायल बदमाश को इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया जा रहा है। बदमाश के आपराधिक इतिहास व अन्य विस्तृत जानकारी की जा रही है।
अभियुक्त का विवरणः
अर्जुन शर्मा उर्फ छोटे पुत्र रमेश चन्द्र निवासी ग्राम यावापुर, थाना डिवाई जिला बुलन्दशहर वर्तमान पता अग्रसेन स्कूल के पास नेहरु गार्डन, खोडा कॉलोनी, थाना खोड़ा, गाजियाबाद उम्र 24 वर्ष।
*



More Stories
ग्रेटर नोएडा युवती की हत्या करने वाले आरोपी से पुलिस की हुई मुठभेड़,पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार,एक तरफा प्यार में की थी हत्या।
ग्रेटर नोएडा थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने अवैध शस्त्र के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
नोएडा थाना सेक्टर-63 पुलिस द्वारा कंपनी का माल चोरी/गबन करने वाला वाँछित अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से लगभग 15 लाख रुपये के धागे व थ्रेड कटर बरामद।