
गौतमबुद्धनगर नोएडा थाना सेक्टर 126 पर वादी द्वारा सूचना दी गयी कि बाइक सवार लूटेरें उनका मोबाइल फोन छीन कर भाग गये है प्रकरण में अभियोग पंजीकृत करते हुये दिनांक 26.09.2024 को थाना सेक्टर 126 पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये 02 लुटेरे अभियुक्तों 1. राहुल पुत्र समय सिंह 2. अशोक पुत्र राम सिंह को रायपुर तिराहे के पास पुश्ता रोड़ सेक्टर 126 के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से 04 मोबाइल व घटना में प्रयुक्त मो0सा0 बरामद।अपराध करने का तरीकाः अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वह राह चलते लोगों से मोबाइल फोन छीनते है तथा वे अपने पास एक हीरो स्पेलेन्डर मो0सा0 रखते है। बरामद मो0सा0 पर सवार होकर लूट की घटना को अंजाम देते है।अभियुक्तों का विवरणः1. राहुल पुत्र समय सिंह निवासी ग्राम नियाडा थाना गोविन्दगढ राजस्थान हाल निवासी गली नं0-19 मीठापुर चौक थाना मीठापुर दिल्ली उम्र 21 वर्ष2. अशोक पुत्र राम सिंह निवासी ग्राम वीरूखाल थाना रैनीहाट जिला पौढी गढवाल उत्तराखंड हाल निवासी बी ब्लाक गणपत कालोनी गली नं0-04 विनय नगर थाना नवीन नगर जिला फरीदाबाद हरियाणा उम्र 27 वर्ष।
More Stories
नोएडा थाना सेक्टर 20 पुलिस द्वारा चैन चोरी करने वाली 2 महिला गिरफ्तार।
ग्रेटर नोएडा थाना दनकौर पुलिस व टप्पेबाज बदमाशों के बीच हुई पुलिस मुठभेड,2 बदमाश गिरफ्तार।
नोएडा थाना सेक्टर 20 पुलिस व लुटेरे बदमाशों के बीच हुई पुलिस मुठभेड, मुठभेड के दौरान एक बदमाश गिरफ्तार।