NCR Live News

Latest News updates

किसान एकता संघ ने जे.पी. इंफ्राटेक पर किसान की समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन।

ग्रेटर नोएडा दनकौर -सोमवार दिनाक 30 सितंबर को किसान एकता संघ के कार्यकर्ताओ ने प्रदेश प्रवक्ता उम्मेद एडवोकेट के नेतृत्व में जे.पी. इंफ्राटेक प्र.ली पर किसानों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौपा

इस दौरान सगठन के राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी रमेश कसाना ने बताया जे.पी. द्वारा सन 2009 मे ज़मीन को अधिग्रहण किया गया था जे.पी. द्वारा किसानो को सभी सुविधा देना का वादा किया था लेकिन डेरीन खुबन के किसानों की अनदेखी की गई डेरीन गांव के स्कूल जाने वाले बच्चों के रास्ते को रोका गया गेट पर ताला लगाया गया जेपी के अंदर रहने वाले एक किसान परिवार के घर की को बिजली को जेपी अधिकारियों ने काट दिया गया जिसके विरोध में किसान एकता संघ के कार्यकर्ताओं ने 5 दिन का अल्टीमेटम देते हुए जेपी के अधिकारियों को ज्ञापन सोपा गया अधिकारियों ने संगठन के पदाधिकारी को आश्वासन दिया स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए गेट खोल दिया जाएगा जिस किसान की बिजली काटी गई है उसकी बिजली जोड दी जाएगी इस मौके रमेश कसाना,पंडित प्रमोद शर्मा, ओमवीर समसपुर,अरविंद सेक्रेटरी, रवि नागर,आजाद प्रधान,सतीश कनारसी, पप्पे नागर,राममेहर प्रधान,परवेज खान,अकरम चौधरी,फरमान त्यागी सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे

About Author