
नोएडा गौतमबुद्धनगर दिनांक 30.09.2024 को थाना सेक्टर 20 पुलिस द्वारा डीएलएफ मॉल के पास शौचालय तिराहे पर की जा रही चैकिंग के दौरान बिना नम्बर प्लेट बाइक सवार दो व्यक्तियों को चैंकिग के लिए रोका गया किन्तु दोनो संदिग्ध व्यक्ति नही रुके और वापस भागने लगे शक होने पर पीछा करने पर बदमाशो द्वारा पुलिस पार्टी पर जाने से मारने की नियत से फायर किया गया। आत्मरक्षार्थ पुलिस कार्यवाही में एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया तथा दूसरा बदमाश मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर भागने मे सफल रहा जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।
अपराध करने का तरीका-
घायल बदमाश नीरज पुत्र दर्शन निवासी सब्जी मण्डी के पास हरौला सेक्टर 05 नोएडा थाना फेस 1 नोएडा शातिर किस्म का चैन/मोबाइल स्नैचर आपराधिक व्यक्ति है जो अपने साथी के साथ मिलकर मोबाइल स्नैच आदि की घटना कारित करता है। अभियुक्त नीरज उपरोक्त के विरुद्ध लूट/चोरी व गैंगस्टर आदि के करीब 09 अभियोग पंजीकृत है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
नीरज पुत्र दर्शन निवासी सब्जी मण्डी के पास हरौला सेक्टर 05 नोएडा थाना फेस 1 नोएडा उम्र 27 वर्ष ।
More Stories
नोएडा थाना सेक्टर 20 पुलिस द्वारा चैन चोरी करने वाली 2 महिला गिरफ्तार।
ग्रेटर नोएडा थाना दनकौर पुलिस व टप्पेबाज बदमाशों के बीच हुई पुलिस मुठभेड,2 बदमाश गिरफ्तार।
नोएडा थाना सेक्टर 20 पुलिस व लुटेरे बदमाशों के बीच हुई पुलिस मुठभेड, मुठभेड के दौरान एक बदमाश गिरफ्तार।