NCR Live News

Latest News updates

ग्रेटर नोएडा थाना बीटा-2 पुलिस ने 1 वाहन चोर को किया गिरफ्तार,कब्जे से चोरी की फर्जी नम्बर प्लेट लगी 3 मोटर साइकिल बरामद।

ग्रेटर नोएडा गौतम बुद्ध नगरथाना बीटा-2 पुलिस द्वारा दिनांक 29.09.2024 की रात्रि में दौराने चैकिंग अभियुक्त जावेद पुत्र रहीस को डोमीनोज गोल चक्कर से फर्जी नम्बर प्लेट लगी चोरी की एक मोटर साईकिल बुलेट रजिस्ट्रेशन नं0- यूपी 16 सीएल 7037 के साथ गिरफ्तार किया गया व अभियुक्त की निशादेही पर सिटी पार्क पार्किंग ग्रेटर नोएडा से दो मोटर साइकिल 1. मो0सा0 स्पेलडर प्लस रजिस्ट्रेशन नं0 एचआर 54 एफ 6010 (2.) मो0सा0 स्पेलडर प्लस रजिस्ट्रेशन नं0 यूपी 16 सीवाई 2941 बरामद हुई हैं।

अपराध करने का तरीका-
गिरफ्तार अभियुक्त जावेद उपरोक्त शातिर किस्म का वाहन चोर है जो घूम फिर कर मोटर साईकिल चोरी की घटना को कारित करता है व चोरी की मोटर साईकिल बेचकर अवैध धन अर्जित करता है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1. जावेद पुत्र रहीस निवासी फिरोज बिल्डींग के सामने मौ0 मजीदपुरा बुलंदशहर रोड थाना कोतवाली देहात जनपद हापुड।

About Author