January 26, 2025

NCR Live News

Latest News updates

नोएडा थाना सेक्टर-113 पुलिस ने नोएडा व एनसीआर क्षेत्र से दो पहिया वाहन चोरी करने वाले 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार,कब्जे से 9 चोरी की मोटर साईकिल/स्कूटी व घटना में प्रयुक्त 1 मोटर साईकिल बरामद।

गौतमबुद्धनगर नोएडा थाना सेक्टर-113 पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान सैक्टर-112 के पास एफएनजी मोड़ पर से दिनांक 05.11.2024 को 02 अभियुक्त 1.अनुज कुमार पुत्र सुरेश चंद्र 2. सचिन सोनी पुत्र सन्तोष कुमार को गिरफ्तार किया गया है तथा एक बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है।
अपराध करने का तरीका-
अभियुक्तगण उपरोक्त नोएडा व एनसीआर क्षेत्र से दो पहिया वाहनों मोटर साईकिल/स्कूटी आदि को चोरी करते है तथा कुछ दिन तक चुराए गये वाहनो को कही पर छुपा कर रख देते है तथा मौका पाकर चोरी किये गये दो पहिया वाहनों मोटर साईकिल/स्कूटी आदि को कम दामों में किसी राह चलते व्यक्तियों को बेच देते है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1.अनुज कुमार पुत्र सुरेश चंद्र निवासी अमित भाटी का किराए का मकान ग्राम सलारपुर थाना सेक्टर 39 नोएडा मूल पता ग्राम नंगला बक्श थाना सोरिख जिला कन्नौज उम्र करीब 19 वर्ष
2.सचिन सोनी पुत्र सन्तोष कुमार निवासी गोयल कालोनी रामलीला मैदान भंगेल थाना फेस 2 उम्र करीब 22 वर्ष
3. एक बाल अपचारी

About Author