गौतमबुद्धनगर नोएडा दिनांक 01.12.2024 को थाना साइबर क्राइम नोएडा पुलिस द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व तकनीकी साक्ष्यों की सहायता से कार्यवाही करते हुये मु0अ0सं0 17/2022 धारा 419,420,467,468,471,120बी0,34 भादवि व 66डी0 आई0टी0एक्ट से संबंधित अभियुक्त सिंह किंकर रामकुमार को सूरत (गुजरात) से गिरफ्तार किया गया है।घटना का संक्षिप्त विवरणः
वादी मुकदमा द्वारा दिनांक 12.04.2022 को थाना साइबर क्राइम पर लिखित सूचना देकर मु0अ0सं0 17/2022 धारा 419,420,467,468,471,120बी0,34 भादवि व 66डी0 आई0टी0एक्ट का अभियोग पंजीकृत कराया गया था। घटना क्रम के अनुसार दिनांक 15.03.2022 को वादी मुकदमा को फोन पर एक मैसेज आया जिसमे पैन कार्ड को अपडेट कराने के लिये भेजे गये लिंक पर क्लिक कराकर वादी मुकदमा के बैंक खाते से 9,99,999 रूपये की साइबर धोखाधडी की गयी थी। अभियुक्त तभी से लगातार फरार चल रहा था जिसे अथक प्रयास करते हुए सूरत गुजरात से गिरफ्तार किया गया।
विवेचना के दौरान साक्ष्य संकलन से अभियुक्त सिंह किंकर रामकुमार का नाम प्रकाश मे आया था। अभियुक्त द्वारा वादी मुकदमा की उपरोक्त धनराशि को अपने क्रेडिट कार्ड मे प्राप्त किया गया था। थाना साइबर क्राइम पुलिस द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए वादी मुकदमा के साथ की गयी धोखाधडी के 04 लाख रूपये फ्रिज कराये गये है।
अभियुक्त का विवरणः
सिंह किंकर रामकुमार पुत्र रामकुमार सिंह निवासी अंम्बिका निकेतन सोसाईटी, थाना पन्डेसरा, सूरत गुजरात उम्र 31 वर्ष।
More Stories
दादरी पुलिस ने अवैध असलाह के साथ 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार,कब्जे से 1अवैध पिस्टल,मैग्जीन व 3 कारतूस व 1 वैगनआर कार बिना नम्बर बरामद।
मेरठ,,5 हत्याओं का हत्यारोपी नईम बाबा 50 हजार का इनामी एनकाउंटर में ढेर।
नोएडा थाना फेस-3 पुलिस ने ट्रान्सफार्मर काटकर ट्रान्सफार्मर से तेल चोरी करने वाले 4 शातिर अन्तर्राज्यीय चोरों को किया गिरफ्तार।