ग्रेटर नोएडा दिनांक 2/3.12.24 की रात्रि में संजय विहार कॉलोनी, कुलेसरा थाना इकोटेक-3 मे स्थित बन्द मकान में अज्ञात चोर द्वारा कुछ आभूषण व नगद रूपयों की चोरी कर ली गयी थी।
कार्यवाही का विवरणः
आज दिनांक 03.12.24 को थाना ईकोटेक-3 पुलिस द्वारा गोपनीय सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान पुराना सुत्याना पुस्ता रोड़ कुलेसरा पर एक बिना नम्बर प्लेट की स्कूटी जिसपर एक व्यक्ति सवार था, को रूकने का इशारा किया गया जिसपर स्कूटी सवार व्यक्ति पुराना सुत्याना की तरफ भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर स्कूटी सवार व्यक्ति स्कूटी को रास्ते में गिराकर जंगल की ओर भागने लगा और खुद को घिरता हुआ देखकर उसके द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गयी। पुलिस टीम द्वारा की गयी जवाबी कार्यवाही में बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश द्वारा अपना नाम कालका प्रसाद उर्फ आदित्य उर्फ नेता पुत्र रामकृपाल वर्मा निवासी ग्राम करईया, थाना जमालपुर, जिला बांदा उत्तर प्रदेश वर्तमान पता ग्राम नवादा, थाना सेक्टर-58, नोएडा बताया गया। अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसने एक बंद पड़े मकान से चोरी की थी जिससे प्राप्त रुपयों से उसके द्वारा स्कूटी खरीदी गई है। अभियुक्त के कब्जे से एक स्कूटी बिना नम्बर प्लेट, चोरी के समान के 5500 रुपये व एक अवैध तमंचा मय 01 जिंदा व 01 खोखा कारतूस बरामद हुए है। अभियुक्त के विरूद्व थाना इकोटेक तृतीय पर मु0अ0स0 417/24 धारा 305(A),331(4),317(2) बीएनएस पंजीकृत है।
More Stories
दादरी पुलिस ने अवैध असलाह के साथ 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार,कब्जे से 1अवैध पिस्टल,मैग्जीन व 3 कारतूस व 1 वैगनआर कार बिना नम्बर बरामद।
मेरठ,,5 हत्याओं का हत्यारोपी नईम बाबा 50 हजार का इनामी एनकाउंटर में ढेर।
नोएडा थाना फेस-3 पुलिस ने ट्रान्सफार्मर काटकर ट्रान्सफार्मर से तेल चोरी करने वाले 4 शातिर अन्तर्राज्यीय चोरों को किया गिरफ्तार।