गौतम बुद्ध नगर: आज रेडिसन ब्लू होटल ग्रेटर नोएडा मे एक नए सामाजिक और पारिवारिक क्लब *भारतीय फ्रेंड्स क्लब* का गठन क्लब के संस्थापक सदस्यों द्वारा किया गया,जिसमें एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया, जिसमें समाज सेवा और आने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा की गई।
कोर कमेटी द्वारा बैठक में
गिरीश गुप्ता को *संरक्षक**,ओमप्रकाश अग्रवाल को *अध्यक्ष**,गौरव बंसल को *उपाध्यक्ष*, मुकेश गोयल को *सचिव*,अशोक अग्रवाल को *सह सचिव*, राजेश माथुर को *कोषाध्यक्ष*,और अनुज सिंगल को *सह कोषाध्यक्ष* पद की जिम्मेदारी दी गई। सभी 21 आज कर मुख्य अतिथि शरीर धर्मपाल गोयल के द्वारा सभी संस्थापक पारिवारिक सदस्यों ने समाज सेवा को बढ़ावा देने,पारिवारिक एकजुटता बनाए रखने और क्लब के उद्देश्यों को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाने की शपथ ली।
इस बैठक में निर्णय लिया गया कि क्लब का मुख्य उद्देश्य समाज में जागरूकता फैलाना, जरूरतमंदों की सहायता करना, और पारिवारिक,सांस्कृतिक व सामाजिक गतिविधियों के माध्यम से समुदाय को जोड़ना रहेगा। भविष्य में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तय की गई।
क्लब के सचिव मुकेश गोयल ने कहा, “भारतीय फ्रेंड्स क्लब” में ऐसे सभी लोगों को स्वागत है जो समाज के उत्थान के लिए तन मन और धन और निःस्वार्थ भाव से कार्य करते है और समाज के साथ-साथ पारिवारिक मूल्यों को भी आगे बढ़ाते है।
बैठक के दौरान सदस्यों ने सामूहिक प्रयासों को सफल बनाने के लिए समर्पण और प्रतिबद्धता दिखाईlक्लब की अगली बैठक में आगामी कार्यक्रमों की विस्तृत योजना प्रस्तुत की जाएगी।
भारतीय फ्रेंड्स क्लब फाउंडेशन का उद्देश्य समाज सेवा के माध्यम से एक सकारात्मक बदलाव लाना है।
जय हिन्द भारत माता की जय
More Stories
किसान एकता महासंघ की बैठक ग्रेटर नोएडा कासना के 6% आवासीय प्लॉट सी ब्लॉक कसाना में संपन्न हुई।
पतंजलि ग्रुप औद्योगिक विस्तार को तेज़ी से आगे बढ़ाने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक,आचार्य बालकृष्ण प्लॉट नंबर 1A,सेक्टर 24A,YEIDA पहुंचे,उन्होंने पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क की सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह से आगामी योजनाओं पर चर्चा की।
ग्रेटर नोएडा में 5 मई को होगा श्री महाराजा अग्रसेन भवन का भव्य उद्घाटन,नव निर्मित भवन में अग्रोहा धाम से लायी गयी पावन पाषाण हुई स्थापित।