गौतमबुद्धनगर 18 जनवरी, 2025 एनजीटी के निर्देशों के अनुपालन में एवं जिला अधिकारी गौतमबुद्धनगर मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में डूब क्षेत्र की भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराने के उद्देश्य से उप जिला अधिकारीगण राजस्व टीम के साथ अभियान चलाकर कार्रवाई सुनिश्चित कर रहे हैं।
इसी श्रृंखला में आज उप जिलाधिकारी सदर चारुल यादव ने राजस्व व पुलिस टीम के साथ ग्रेटर नोएडा के डूब क्षेत्र में अवैध तरीके से बनाए गये फार्म हाउसों को बुलडोजर से ध्वस्त कराकर डूब क्षेत्र की भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया। डूब क्षेत्र में 12 फार्म हाउस पर कार्यवाही की गयी है, जिनके द्वारा एनजीटी के मानकों का उल्लघंन करते हुए अवैध तरीके से फार्म हाउस बनाए जा रह थे। इस दौरान उप जिलाधिकारी के साथ तहसीलदार डॉक्टर अजय कुमार एवं नायब तहसीलदार ज्योत्सना सिंह, पुलिस एवं प्रशासन के सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
उप जिलाधिकारी सदर चारुल यादव ने बताया कि जिलाधिकारी के नेतृत्व में आगे भी इसी प्रकार से अभियान चलाकर डूब क्षेत्र की भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराए जाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
More Stories
ग्रेटर नोएडा में 5 मई को होगा श्री महाराजा अग्रसेन भवन का भव्य उद्घाटन,नव निर्मित भवन में अग्रोहा धाम से लायी गयी पावन पाषाण हुई स्थापित।
विधायक धीरेंद्र सिंह ने की नवनिर्मित पौवारी गोशाला का लोकार्पण, पौवारी में 500 गोवंशों के लिए गोशाला तैयार।
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में 76वें गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन।