February 5, 2025

NCR Live News

Latest News updates

लखनऊ-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पशुपालन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए,गो आश्रय स्थलों में शत-प्रतिशत सीसीटीवी लगाने-CM

लखनऊ-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पशुपालन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।ACS मुख्यमंत्री एसपी गोयल,प्रमुख सचिव गृह एवं सूचना संजय प्रसाद भी बैठक में रहे मौजूद,किसानों से हरा चारा खरीद कर गोशालाओं को उपलब्ध कराया जाए, इससे किसानों की आय में वृद्धि भी होगी-CM जिले में हरे चारे की खपत का आकलन कर मांग के अनुसार उसके उत्पादन के लिए किसान बंधुओं और एफपीओ से संपर्क किया जाए-CM


गो आश्रय स्थलों में शत-प्रतिशत सीसीटीवी लगाने-CM
सड़क किनारे स्थित ग्रामों के पशुपालकों के गोवंश के गले में रेडियम पट्टी लगाने-CM ग्रीष्म एवं शीत ऋतु से बचाव के लिए पफ पैनल की समुचित व्यवस्था करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया है-CM सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को भूसे और हरे चारे के लिए वेयरहाउस बनाने के निर्देश दिए हैं-CM योगी,मकई,ज्वार,बाजरा और बरसीम आदि हरा चारा तीन से चार माह चल जाता है ऐसे में इसके लिए वेयरहाउस बनाएं-CM इसकी जिम्मेदारी जिलाधिकारियों को दी जाए,जिससे उसकी मॉनीटरिंग हो सके-CM

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें