पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार आज दिनांक 19/01/2025 को अपर पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार द्वारा एसीपी-2 ग्रेटर नोएडा सौम्या सिंह के साथ थाना दादरी क्षेत्रान्तर्गत ओमेक्स पॉम ग्रीन सोसाइटी में गोष्ठी आयोजित की गई।
मीटिंग के दौरान गौरअतुल्य, सुपरटेक सिजायर, एल्डिको, लाल बिल्डिंग, ओमेक्स पॉम ग्रीन, ओमिक्रोन-1 एचआईजी अपार्टमेंट, जू-1, जू-2 सोसाइटी के आरडब्लूए पदाधिकारी व सदस्य और सोसाइटी के निवासीगण उपस्थित रहे। गोष्ठी के दौरान पुलिसअधिकारीगण द्वारा लोगो की समस्या को ध्यानपूर्वक सुना गया तथा उनके निस्तारण हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। उनके द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में सिक्योरिटी गार्ड्स को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।



More Stories
ग्रेनो प्राधिकरण ने दूषित पानी की शिकायतों के मद्देनजर एहतियातन रैंडम जांच की शुरू,वर्क सर्किल वाइज जांच के लिए कुल आठ टीमें गठित।
ग्रेटर नोएडा कासना से सिरसा होकर ईस्टर्न पेरिफेरल जाना होगा आसान,कासना से सिरसा तक की रोड को तीन से चार लेन करने की तैयारी।
किसान एकता महासंघ में आस्था रखते हुए दर्जनों लोगों ने मिलन फार्म हाउस सिकंदराबाद में संगठन में सदस्यता ग्रहण की।