ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर आज दिनांक 19.01.2025 को थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना की सहायता से गांजा बेचने वाली अभियुक्ता रिन्की पत्नी स्व0 अजय को गामा-2 सर्विस रोड गेट नम्बर-3 के पास, थाना क्षेत्र बीटा-2 से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्ता के कब्जे से 01 किलो 350 ग्राम अवैध गाँजा बरामद हुआ है।
अपराध करने का तरीकाः
अभियुक्ता शातिर किस्म की गांजा तस्कर है, जो सस्ते दामों में गांजा खरीदकर उसे पुडियों में भरकर ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में पीजी, कॉलेजों, चौराहों के आस-पास घूम फिरकर ऊंचे दामों में बेचकर अवैध धन अर्जित करती है। अन्य विस्तृत जानकारी की जा रही है।
अभियुक्ता का विवरणः
रिन्की पत्नी स्व0 अजय पुत्री खजान सिंह निवासी भवानीपुर बैजना, थाना दादों जिला अलीगढ़ वर्तमान पता सिग्मा-1, थाना बीटा-2, ग्रे0नो0, गौतमबुद्धनगर।



More Stories
ग्रेटर नोएडा युवती की हत्या करने वाले आरोपी से पुलिस की हुई मुठभेड़,पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार,एक तरफा प्यार में की थी हत्या।
ग्रेटर नोएडा थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने अवैध शस्त्र के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
नोएडा थाना सेक्टर-63 पुलिस द्वारा कंपनी का माल चोरी/गबन करने वाला वाँछित अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से लगभग 15 लाख रुपये के धागे व थ्रेड कटर बरामद।