February 5, 2025

NCR Live News

Latest News updates

उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में जनपद में तीन दिवसीय “उत्तर प्रदेश दिवस” का भव्य आयोजन हुआ संपन्न।

गौतम बुद्ध नगर 26 जनवरी 2025 उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व उत्तर प्रदेश की शिल्प, कला एवं सांस्कृतिक विरासत से आम जनमानस को अवगत कराने के उद्देश्य से जनपद में 24 से 26 जनवरी 2025 तक नोएडा के शिल्प हाट में जिला प्रशासन एवं प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हो रहे तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश दिवस का डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतीकरण के साथ विधिवत् रूप से समापन किया गया।


उत्तर प्रदेश दिवस आयोजन के तीसरे दिन समापन से पूर्व जनपद के  सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने नोएडा शिल्प हाट में पहुंचकर आयोजित हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी विद्यानाथ शुक्ल, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा संजय खत्री, सतीश पाल, जिला विकास अधिकारी शिव प्रताप परमेश, जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी द्वारा पुष्प गुच्छ एवं मोमेंटो भेंट कर सांसद डॉ महेश शर्मा जी का स्वागत किया गया।
इस अवसर पर इंडस वैली स्कूल व ए0ए0 एस कान्वेंट स्कूल के बच्चों द्वारा देश भक्ति गीत, नैना भीगे भीगे जाए राम आएंगे, मंगल बेला आई, रंग रेजा, शिव तांडव, जहां-जहां राधे वहां जाएंगे मुरारी, बन्ना रे बागा में झूला डाला, फादर एडमिल स्कूल द्वारा ठुमरी नृत्य, यज्ञ सैनी द्वारा कथक नृत्य, दिल्ली पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत कोमल है कमजोर नहीं है, शक्ति का नाम ही नारी है नुक्कड़ नाटक की सुंदर प्रस्तुति दी गई एवं लोक कथा वाचन वसुधा जी द्वारा कहानी का अद्भुत प्रदर्शन किया गया। सांसद ने उत्तर प्रदेश की अद्वितीय पहचान और गौरवशाली इतिहास को रेखांकित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश न केवल भारत का सबसे बड़ा राज्य है, बल्कि यह वैश्विक मंच पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहा है। उन्होंने कहा, “नोएडा और ग्रेटर नोएडा ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाई है। यह औद्योगिक नगरी आज विकास और सुशासन का प्रतीक बन गई है। उन्होंने ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से उत्तर प्रदेश विकास के नए आयाम छू रहा है। उन्होंने नोएडा को अपनी पहचान देने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया और कहा, “यह हर्ष का विषय है कि आज उत्तर प्रदेश दिवस और गणतंत्र दिवस का आयोजन एक साथ भव्य रूप से संपन्न हो रहा है। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस के आयोजन का मुख्य उद्देश्य प्रदेश की विकास यात्रा और सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करना था। उन्होंने कहा, “इस वर्ष की थीम ‘विरासत से विकास’ हमारे प्रदेश की उन्नति का प्रतीक है। उत्तर प्रदेश निरंतर प्रगति कर रहा है, और इसका श्रेय यहां के नागरिकों और शासन की नीतियों को जाता है। उन्होंने महाकुंभ और बनारस के ऐतिहासिक महत्व का उल्लेख करते हुए कहा कि महाकुंभ का आयोजन हमारी धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत का अद्भुत उदाहरण है।
नोएडा, सेक्टर 33ए स्थित नोएडा हाट में तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस का भव्य समापन रविवार को हुआ। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झलक, प्रदेश की विरासत का प्रदर्शन और विकास की उपलब्धियों की चर्चा मुख्य आकर्षण रहे।
समापन समारोह में गौतम बुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा और जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने अपने विचार साझा करते हुए प्रदेश और जिले की प्रगति पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम की सफलता में योगदान देने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। सांसद डॉ. महेश शर्मा ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण के साथ-साथ जिला प्रशासन के अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। आईटीई के निदेशक आशीष शर्मा को कुशल प्रबंधन और बेहतर व्यवस्था के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया एवं उत्तर प्रदेश दिवस के आयोजन में अपनी प्रस्तुतीकरण से भव्य बनाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के कलाकारों व विभिन्न स्कूलों प्रधानाचार्यो, अध्यापकों, छात्र-छात्राओंको सम्मानित करते हुए उनके प्रस्तुतीकरण की सराहना की।
तीन दिवसीय आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों का मन मोह लिया। गौतम बुद्ध नगर के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने अपने नृत्य और संगीत प्रस्तुतियों से समारोह में चार चांद लगा दिए। उनकी हौसला अफजाई के लिए सांसद डॉ. महेश शर्मा ने नगद पुरस्कार प्रदान किए एवं शाम को बॉलीवुड नाइट में गायक विशाल श्रीवास्तव ने अपने गीतों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। साथ ही, अश्रुत बैंड की प्रस्तुति ने कार्यक्रम में अलग ही आकर्षण जोड़ा।
नोएडा हाट में तीनों प्राधिकरणों और स्वयं सहायता समूहों के स्टॉल लगाए गए, जहां लोगों ने जमकर खरीदारी की। बनारस के प्रसिद्ध पान का स्वाद भी दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण बना। जिला प्रशासन और आयुष विभाग उत्तर प्रदेश के सौजन्य से आयुर्वेदिक चिकित्सा को लेकर एक विशेष स्टॉल लगाया गया। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. धर्मेंद्र कुमार और उनकी टीम ने औषधीय पौधों और रसोई में उपयोग होने वाले मसालों के स्वास्थ्य लाभों पर विस्तृत जानकारी दी। दीपिका त्यागी ने लोगों को आयुर्वेदिक चिकित्सा की उपयोगिता और इससे जुड़ी उपचार विधियों के प्रति जागरूक किया।
उत्तर प्रदेश दिवस के आयोजन के अवसर पर उत्तर प्रदेश खादी तथा खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, ग्राम विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, मिशन शक्ति, यूपी 112 आपात सेवाएं, कनक स्वयं सहायता समूह, सखी स्वयं सहायता समूह बिसरख, कृषि विभाग, पंचायती राज विभाग, समेकित बाल विकास योजना, बेसिक शिक्षा विभाग, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, जल विभाग, नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड, यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी, इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, जिला कचरा प्रबंधन संयंत्र, स्कूल-सेक्टर और आर डब्ल्यू ए में डोर टू डोर गतिविधियां से संबंधित स्टॉल एवं प्रदर्शनियां लगायी गयी।
इस अवसर पर जॉइंट डायरेक्टर समाज कल्याण विभाग पी के त्रिपाठी, सहायक निदेशक सूचना सुनील कुमार कनौजिया, सहायक विकास अधिकारी सहकारिता आलोक रंजन, जिला मनोरंजन कर अधिकारी जेपी चंद, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह, जिला सांख्यिकी अधिकारी शिवराज सिंह, जिला मनोरंजन कर अधिकारी जेपी चंद, उप निदेशक कृषि राजीव कुमार, उप जिला क्रीड़ा अधिकारी अनीता नागर, बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार, जिला दिव्यांगजन अधिकारी आशीष कुमार सिंह, प्रशासन, प्राधिकरण, पुलिस विभाग के संबंधित अधिकारीगण एवं जन सामान्य के द्वारा बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया।

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें