
प्रयागराज महाकुंभ में बेटा से बिछड़े पिता को पुलिस ने मिलवाया,झारखंड के जिला रांची से संगम स्नान को प्रयागराज आए थे पिता-पुत्र,स्नान के बाद महाकुंभ में बिछड़ गए पिता- पुत्र,पुत्र से बिछड़ने के बाद बदहवास बुजुर्ग पिता को मिला यूपी पुलिस का सहारा,बनारस रोड पर हाबूसा मोड़ के पास तैनात पुलिस टीम ने परिजनों से मिलवाने का ढांढस दे कराया जलपान।
पुलिस टीम ने जानकारी के बाद आसपास के ग्रुप्स में फोटो कराए प्रसारित,पुलिस के अथक प्रयास के बाद संगम में बिछड़े पिता-पुत्र का मिलन,रांची जिले के ग्राम नवा टोली लापुंग के सेवक सिंह अपने पुत्र तीर्थराज उर्फ दीपक के साथ पहुंचे थे प्रयागराज,पिता-पुत्र ने यूपी पुलिस की भूरि-भूरि की प्रशंसा,पुलिस टीम में एसआई शिशुपाल सिंह, मुख्य आरक्षी योगेंद्र सिंह, आरक्षी इमरान खान व एटा जिले के आरक्षी गौरव कुमार रहे शामिल।
More Stories
लखनऊ: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को 32,000 करोड़ का नुकसान,सीएजी-2023 की रिपोर्ट में हुआ खुलासा,नियमों को ताक पर रखकर किया गया आवंटन।
लखनऊ- 23 जिलों में भारी बारिश,स्कूल बंद,मौसम विभाग ने 58 जिलों में बारिश का अलर्ट किया जारी।
बुलन्दशहर भीम एप्प व पेटीएम के पासवर्ड चोरी कर 35 लाख रुपये की ठगी करने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से 1 लैपटॉप व 2 मोबाइल फोन बरामद।