ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर आज दिनांक 28.01.2025 को थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा सर्विलांस टीम/सीडीटी टीम के माध्यम से थाना क्षेत्र के बराही मंदिर के पास रोड़ से दुपहिया वाहन चोरी करने वाले 05 शातिर चोर 1.गौरव पुत्र धनंजय पाण्डेय 2.राजा पुत्र नन्द राम सिंह 3.अरविन्द चौहान पुत्र शैलेन्द्र चौहान 4.आशीष पुत्र रणजीत सिंह 5.सिवान उर्फ लख्खा पुत्र मजेश को गिरफ्तार व 01 बाल अपचारी को अभिरक्षा में लिया गया है। जिनकी निशादेही/कब्जे से चोरी की 06 मोटरसाइकिल 1.मोटरसाइकिल स्पलेण्डर प्लस रजि नं0 यूपी 31 सी0ई0 7225 2.मोटरसाइकिल हीरो होण्डा रजि0नं0 डीएल 8 एस0टी0 4595 3.बिना नम्बर की मोटरसाइकिल 4.मोटरसाइकिल बजाज प्लसर रजि0नं0 यूपी 14 बी0एल0 1150 5.मोटरसाइकिल स्पलेण्डर प्लस रजि0नं0 यूपी 16 सी0वाई0 4146 6.होण्डा सिटी ड्रीम डिलेक्स रजि0नं0 आर0जे0 के0टी0 8179 व चोरी की 03 ठेली व 05 अवैध चाकू बरामद हुए है। इनके अन्य साथी अभियुक्त कृष्णा, शिवम उर्फ टीटी व आदित्य मौके से फरार हो गये है, जिनकी शीघ्र गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। यह लोग दुपहिया वाहन चोरी करके चोरी के वाहन को जनपद एटा के आस-पास बेच देते है। उपरोक्त गैंग का सरगना आदित्य है, जिसकी तलाश की जा रही है।
अपराध करने का तरीकाः
उक्त गैंग के गिरफ्तार सदस्यो के द्वारा अपने अन्य साथियों कृष्णा, शिवम उर्फ टीटी व आदित्य के साथ मिलकर नोएडा, एनसीआर व आस-पास के क्षेत्र में घूम-फिरकर मोटरसाइकिले व ठेली चोरी करते है। यह लोग चोरी की मोटरसाइकिल भिन्न-भिन्न जगह छिपा देते है तथा बाद में मौका मिलने पर उक्त वाहनो को अन्य जिले जनपद एटा के आस-पास बेच देते है। उससे मिले पैसे को यह लोग आपस में बांट कर खर्च कर लेते है। इनके द्वारा थाना सूरजपुर क्षेत्रान्तर्गत एक खण्डर मकान में चोरी की कुल 06 मोटरसाइकिले व 03 ठेली छिपाकर खडी की हुयी थी, जिनको थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा बरामद किया गया है।
अभियुक्तों का विवरणः
1.गौरव पुत्र धनंजय पाण्डेय निवासी कृति नगर, थाना माडल टाउन जिला होशियारपुर पंजाब वर्तमान पता ग्राम देवला उम्र 21 वर्ष शिक्षा कक्षा-10
2.राजा पुत्र नन्द राम सिंह निवासी ग्राम पुरा जिला सम्भल वर्तमान पता ग्राम देवला, थाना सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर उम्र 19 वर्ष शिक्षा कक्षा-12
3.अरविन्द चौहान पुत्र शैलेन्द्र चौहान निवासी ग्राम नंदगांव, थाना कोतवाली देहात, एटा वर्तमान पता लखनावली मोड़ कस्बा व थाना सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर उम्र 19 वर्ष शिक्षा कक्षा-12
4.आशीष पुत्र रणजीत सिंह निवासी ग्राम शीतलपुर, थाना सारा, जिला सारन बिहार वर्तमान पता ग्राम तिलपता, थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर उम्र 19 वर्ष शिक्षा-बी.बी.ए.
5.सिवान उर्फ लख्खा पुत्र मजेश निवासी ग्राम ककेडी, हरदोई वर्तमान पता पुलिस लाईन कट के पास, थाना सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर उम्र 19 वर्ष शिक्षा कक्षा-5
6.एक बाल अपचारी।
More Stories
दादरी पुलिस द्वारा अवैध गांजे की बिक्री करने वाला 1 अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से 1 किलो 700 ग्राम अवैध गांजा बरामद।
बिसरख पुलिस और बदमाशो के बीच हुई पुलिस मुठभेड़,मुठभेड़ के दौरान 2 बदमाश गिरफ्तार।
ग्रेटर नोएडा थाना इकोटेक-3 पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले 5 चोरों को किया गिरफ्तार,कब्जे से चोरी की 9 मोटरसाइकिल,1 स्कूटर,1 छोटा हाथी(टाटा एस) व 3 अवैध चाकू बरामद।