February 19, 2025

NCR Live News

Latest News updates

शारदा विश्वविद्यालय की छात्रा ने 38वें राष्ट्रीय खेलों में निशानेबाजी में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

ग्रेनो के नॉलेज पार्क स्थित शारदा विश्वविद्यालय की छात्रा श्रेया अग्रवाल ने महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, देहरादून में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों में भाग लेकर इतिहास रच दिया है। इस आयोजन का उद्घाटन प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था, और 38 खेलों में 10,000 से अधिक एथलीटों ने प्रतिस्पर्धा की थी।

शारदा विश्वविद्यालय डायरेक्टर पीआर डॉ अजीत कुमार बताया कि श्रेया अग्रवाल विश्वविद्यालय से साइकोलॉजी से बीए कर रही है। श्रेया ने त्रिशूल शूटिंग रेंज में 10 मीटर एयर राइफल व्यक्तिगत और मिश्रित स्पर्धा में भारत के शीर्ष 30 निशानेबाजों के बीच प्रतिस्पर्धा करते हुए अपनी असाधारण प्रतिभा और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन किया। उनकी उपलब्धि हमारे विश्वविद्यालय के लिए गर्व का क्षण है और सभी छात्रों के लिए उत्कृष्टता का लक्ष्य रखने की प्रेरणा है। हम श्रेया को हार्दिक बधाई देते हैं।

विश्वविद्यालय के चांसलर पीके गुप्ता ने कहा कि हमारे तीन छात्र नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता में खेल चुके। उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए जल्द ही परिसर में शूटिंग रेंज स्थापित किया जाएगा। उनके लिए अन्य सुविधाओं को ध्यान दिया जाएगा जिससे वो प्रतियोगिता अच्छा प्रदर्शन कर सके।

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें