ग्रेटर नोएडा दिनांक 8 फरवरी 2025 को डॉ. योगेन्द्र भाटी के क्लिनिक कांशीराम रोड ग्राम कासना पर स्पेस हॉस्पिटल, परी चौक, ग्रेटर नोएडा द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर में डॉ anas ( जनरल physician ) or dr.chandan (physiotherapy ) ke द्वारा विशेषज्ञ चिकित्सकों ने रोगियों को निशुल्क परामर्श एवं दवाइयां प्रदान कीं।

अस्पताल के ऑपरेशन हेड एवं जनरल मैनेजर अमरीश चौहान ने बताया कि स्पेस हॉस्पिटल 30 किमी के दायरे में एम्बुलेंस सेवा प्रदान करता है। आयुष्मान कार्ड और दीनदयाल कार्ड धारकों को ₹5 लाख तक का मुफ्त इलाज और फौजी भाइयों के लिए विशेष सरकारी सुविधाएं प्रदान करता है।कार्यक्रम में khaniya. संजय dheeraj Singh gaurav bhati. सुन्दर एवं डॉक्टर्स की टीम उपस्थित रही।



More Stories
दिल्ली – BSF भर्ती में अग्निवीरों को बड़ी राहत,कांस्टेबल भर्ती में 50% कोटा तय,गृह मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना।
दिल्ली – भारत को मिली कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी,अहमदाबाद में होगा आयोजन।
दिल्ली – उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पद से इस्तीफा दिया,इस्तीफे में स्वास्थ्य कारणों दिया का हवाला।