
लखनऊ-CM योगी ने देर रात वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा की।उन्होंने महाकुंभ मार्ग पर यातायात सुगम रखने, पार्किंग स्थलों के सही उपयोग, और मेला परिसर में अनाधिकृत वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने के निर्देश दिए।माघ पूर्णिमा पर विशेष सतर्कता व संत रविदास जयंती पर भव्य आयोजन सुनिश्चित करने का आदेश दिया।CM ने बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को प्राथमिकता देने और नदी व मेला परिसर की सफाई पर जोर दिया।अधिक स्पेशल ट्रेन व बसों की व्यवस्था के भी निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि महाकुंभ में विश्व का सबसे बड़ा मानव समागम है और प्रयागराज वासियों के संयम व सहयोग की प्रशंसा की।प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, कौशांबी, कानपुर, सुल्तानपुर, अमेठी, जौनपुर, बांदा, प्रतापगढ़, भदोही, रायबरेली, गोरखपुर, चित्रकूट, महोबा, और अन्य जिलों के अधिकारियों ने कॉन्फ्रेंसिंग में भाग लिया।CM ने मेला व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखने और आयोजन को ऐतिहासिक बनाने पर बल दिया।
More Stories
लखनऊ – DGP राजीव कृष्ण का जिले के अफसरों को निर्देश,जुलूस के दौरान शस्त्रों का ना हो प्रदर्शन- डीजीपी।
इटावा उपद्रव मामले में बड़ी कार्रवाई, गगन यादव पर केस दर्ज,उपद्रव के दौरान पुलिस पर पथराव,कई वाहन क्षतिग्रस्त।
लखनऊ -कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री योगी की बड़ी बैठक,आगामी पर्वों को लेकर अधिकारियों को दिया निर्देश,कौशांबी,इटावा,औरैया की घटनाओं पर मुख्यमंत्री गंभीर।