
नोएडा दिनांक 12.02.2025 को थाना सेक्टर-113 नोएडा पुलिस द्वारा जोड़ियाक तिराहे के पास चेकिंग की जा रही थी, तभी एक संदिग्ध प्रतीत हो रही मोटरसाइकिल को रूकने का इशारा किया गया जिसपर मोटरसाइकिल सवार बदमाशों द्वारा रूकने के बजाय पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया गया। पुलिस टीम द्वारा पीछा करते हुए आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान धीरज उर्फ धीरेन्द्र परिहार उर्फ लम्बू उर्फ कनपुरिया पुत्र अंगद उर्फ संजय निवासी ग्राम कुनहेठा, थाना विबांर, जनपद हमीरपुर के रूप में हुई है। घायल बदमाश का एक साथी अंकुर गुप्ता पुत्र अशोक गुप्ता निवासी जैदी मार्केट बुद्धा मार्ग थाना मण्डावली दिल्ली को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है। बदमाशो के कब्जे से एक अवैध तमंचा मय एक खोखा व एक जिन्दा कारतूस, एक चोरी की मोटरसाइकिल रजि0 नं0 यूपी 16 ई.एम 9864 व स्नैच किये गये 03 मोबाइल फोन बरामद हुये है। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। दोनो अभियुक्त शातिर किस्म के आदतन अपराधी है, जिनके द्वारा साथ मिलकर मोबाइल फोन स्नैचिंग/छिनैती लूट व वाहन चोरी आदि घटनाएं कर अवैध धन अर्जित करने का अपराध कारित किया जाता है। अभियुक्त अंकुर गुप्ता के अपराधिक इतिहास की जानकारी प्राप्त की जा रही है।
More Stories
थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने निजी हॉस्टल संचालक को धमकी व खाली गाडी पर फायर करने वाले 4 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार,जिनके कब्जे से 2 पिस्टल मय 7 कारतूस 32 बोर, 2 तमंचे 315 बोर बरामद।
बिसरख पुलिस ने फर्जी कागजात तैयार करके जमीन को फर्जी तरीके से बेचने वाले गिरोह के 3 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार,कब्जे से फर्जी कागजात बरामद।
ग्रेटर नोएडा बीटा-2 पुलिस ने मारपीट करने वाले 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।