NCR Live News

Latest News updates

चेकिंग के दौरान नोएडा थाना सेक्टर-24 पुलिस व बदमाशों के बीच हुई पुलिस मुठभेड़,दो बदमाश गिरफ्तार।

गौतमबुद्धनगर नोएडा दिनांक 12.02.2025 को थाना सेक्टर-24 पुलिस द्वारा सेक्टर-57 से सेक्टर-54 चौकी की तरफ जाने वाली सड़क पर चेकिंग की जा रही थी, तभी खोडा कॉलोनी की तरफ से सेक्टर-54 की तरफ एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये, जिनको संदिग्ध प्रतीत होने पर रुकने का इशारा किया गया जिसपर मोटरसाइकिल सवार दोनो व्यक्ति पीछे मुड़कर भागने का प्रयास करने लगे।

 

पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर मोटरसाइकिल सवार दोनो व्यक्ति असंतुलित होकर डिवाइडर से टकराकर वहीं गिर गये और एक बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गयी। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी कार्रवाई में उक्त बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान अमन पाल पुत्र सुरेन्द्र पाल निवासी राजवीर कॉलोनी, थाना गाजीपुर, दिल्ली उम्र करीब 23 वर्ष के रूप में हुयी है। घायल बदमाश के कब्जे से एक अवैध तमंचा मय 01 खोखा कारतूस व 01 जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है। दूसरे बदमाश को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है जिसकी पहचान राज चौहान पुत्र रामकुमार चौहान निवासी मयूर विहार फेस-3, थाना मयूर विहार दिल्ली उम्र करीब 25 वर्ष के रूप में हुयी है। अभियुक्तों के कब्जे से थाना सेक्टर-24 नोएडा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 068/2025 धारा 303(2) बीएनएस से सम्बन्धित चोरी की गई एक मोटरसाइकिल पैशन प्रो रजि0 नं0 डीएल 5 एस.बी.आर 2643 बरामद हुई है। घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। दोनो अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है जिनके द्वारा दिल्ली/एनसीआर क्षेत्र में भीड़भाड़ वाले स्थानो पर खडी मोटरसाइकिल को रैकी करके चोरी किया जाता है। इनके संबंध में अन्य जानकारी की जा रही है।

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें