
डॉ सांसद महेश शर्मा एवं विधायक तेजपाल नागर द्वारा आज, 13 फरवरी 2025 को ग्रेटर नोएडा वेस्ट में दो फुट ओवर ब्रिज का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर #GNIDA के एसीईओ सुनील कुमार सिंह, प्रबंधक प्रभात शंकर, रोहित गुप्ता सहित अन्य अधिकारी व क्षेत्र के निवासी उपस्थित रहे।
सुपरटेक इको विलेज के निकट निर्मित 65 मीटर लंबे फुटओवर ब्रिज की लागत ₹5.23 करोड़ और यथार्थ हॉस्पिटल के समीप निर्मित ब्रिज हेतु ₹4.18 करोड़ खर्च हुए हैं। यह ब्रिज विद्यार्थियों और जनसामान्य के लिए नई सुविधा, सुरक्षा व सुगम यातायात का प्रतीक है। FOB, सड़क पार करने के दौरान दुर्घटनाओं को रोकने में भी सहायक होगा।
More Stories
ग्रेटर नोएडा लीजबैक के प्रकरणों पर 28 मार्च को प्रस्तावित सुनवाई टली।
सम्राट मिहिर भोज सिटी पार्क में 28 मार्च से होगा नववर्ष स्वागत उत्सव उमंग 2082 का आगाज।
गौरीशंकर मंदिर गामा 1 ग्रेटर नोएडा प्रांगण में 8 अप्रैल से आयोजित होने वाले शतचंडी महायज्ञ हेतु यज्ञशाला एवं श्री बालाजी महाराज का ध्वज स्थापना भूमि पूजन हुआ संपन्न।