
डॉ सांसद महेश शर्मा एवं विधायक तेजपाल नागर द्वारा आज, 13 फरवरी 2025 को ग्रेटर नोएडा वेस्ट में दो फुट ओवर ब्रिज का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर #GNIDA के एसीईओ सुनील कुमार सिंह, प्रबंधक प्रभात शंकर, रोहित गुप्ता सहित अन्य अधिकारी व क्षेत्र के निवासी उपस्थित रहे।
सुपरटेक इको विलेज के निकट निर्मित 65 मीटर लंबे फुटओवर ब्रिज की लागत ₹5.23 करोड़ और यथार्थ हॉस्पिटल के समीप निर्मित ब्रिज हेतु ₹4.18 करोड़ खर्च हुए हैं। यह ब्रिज विद्यार्थियों और जनसामान्य के लिए नई सुविधा, सुरक्षा व सुगम यातायात का प्रतीक है। FOB, सड़क पार करने के दौरान दुर्घटनाओं को रोकने में भी सहायक होगा।
More Stories
किसान एकता महासंघ की बैठक मुजखेडा गाँव में संपन्न हुई।
बुलंदशहर के गाँव धमरावली विवाद की निष्पक्ष जाँच हो – ऋषिपाल सिंह परमार
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ जाने वाले यात्रियों से हुई भगदड़ में 18 यात्रियों की मौत मामले में गिरी गाज,रेलवे ने 4 अफसरों को लापरवाही बरतने पर हटाया।