NCR Live News

Latest News updates

दिल्ली-सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, अब GST और कस्टम मामलों में FIR के बिना भी मिलेगी अग्रिम जमानत।

दिल्ली-सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, अब GST और कस्टम मामलों में FIR के बिना भी मिलेगी अग्रिम जमानत!
टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत!
सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए कहा कि GST और कस्टम मामलों में बिना FIR दर्ज हुए भी अग्रिम जमानत मिल सकती है।
यह फैसला कर अधिकारियों द्वारा जबरन टैक्स वसूली और गिरफ्तारी की धमकी को रोकने के लिए आया है।
CRPC और BNSS के तहत यह सुरक्षा दी गई है।
कर अधिकारियों की मनमानी पर रोक लगेगी।
इससे पहले PMLA मामलों में भी सुप्रीम कोर्ट ने यही व्यवस्था दी थी।

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें