एनसीआर लाइव: अग्निवीरों के लिए केंद्र सरकार ने एक बड़ी और राहत भरी खबर दी है. अब अग्निपथ योजना के तहत सेवा पूरी कर चुके युवाओं के लिए सीमा सुरक्षा बल (BSF) में स्थायी करियर का रास्ता और आसान हो गया है. जी हां गृह मंत्रालय ने BSF की भर्ती प्रक्रिया में अहम बदलाव करते हुए कांस्टेबल स्तर की डायरेक्ट भर्ती की 50 प्रतिशत सीटें पूर्व अग्निवीरों के लिए आरक्षित कर दी हैं. यह फैसला न सिर्फ हजारों युवाओं को रोजगार देगा, बल्कि अग्निपथ योजना पर लोगों का भरोसा भी मजबूत करेगा.
अब तक BSF में पूर्व अग्निवीरों के लिए केवल 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रस्ताव था, लेकिन नए नोटिफिकेशन के बाद इसे बढ़ाकर सीधे 50 प्रतिशत कर दिया गया है. यानी अब हर भर्ती साल में कांस्टेबल पदों की आधी सीटें उन्हीं युवाओं को मिलेंगी, जिन्होंने चार साल तक अग्निवीर के रूप में देश की सेवा की है. रिपोर्ट्स की मानें तो, यह बढ़ोतरी पांच गुना है जिससे बड़ी संख्या में पूर्व अग्निवीरों को स्थायी नौकरी का मौका मिलेगा. नई भर्ती व्यवस्था में सामान्य उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 18 से 23 वर्ष तय की गई है. वहीं, पूर्व अग्निवीरों को इसमें विशेष छूट मिलेगी. पहले बैच के पूर्व अग्निवीरों को अधिकतम 5 साल और बाद के बैच के अग्निवीरों को 3 साल तक की आयु छूट दी जाएगी. इससे वे बिना किसी रुकावट के BSF भर्ती में हिस्सा ले सकेंगे. पूर्व अग्निवीरों के लिए सबसे बड़ी राहत यह है कि उन्हें फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) से पूरी तरह छूट दी जाएगी. चूंकि ये युवा पहले ही सेना में कठोर ट्रेनिंग ले चुके होते हैं, इसलिए सरकार ने उन्हें दोबारा शारीरिक परीक्षा से मुक्त रखने का फैसला किया है. BSF कांस्टेबल भर्ती के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास रखी गई है. पूर्व सैनिकों के लिए सेना की समकक्ष योग्यता को भी मान्यता दी जाएगी. भर्ती प्रक्रिया दो चरणों में होगी. पहले चरण में 50 प्रतिशत सीटों पर केवल पूर्व अग्नि वीरों की भर्ती होगी. दूसरे चरण में शेष सीटों पर SSC के माध्यम से भर्ती की जाएगी।



More Stories
दिल्ली – भारत को मिली कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी,अहमदाबाद में होगा आयोजन।
दिल्ली – उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पद से इस्तीफा दिया,इस्तीफे में स्वास्थ्य कारणों दिया का हवाला।
नई दिल्ली -एअर इंडिया की 13 उड़ाने रद्द,सभी ड्रीमलाइनर,हादसे के बाद अहमदाबाद से लंदन की दूसरी उड़ान भी रद्द।