
नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार शाम स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद से सियासी जगत में अटकलों का बाजार गर्म हो गया। उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को संबोधित अपने त्यागपत्र में लिखा कि मैं स्वास्थ्य सेवा को प्राथमिकता देने के लिए तत्काल प्रभाव से पद को छोड़ रहा हूं। मैं संविधान के अनुच्छेद 67 (ए) के अनुसार, तत्काल प्रभाव से भारत के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देता हूं।
बता दें कि जगदीप धनखड़ की मार्च में दिल्ली के एम्स में एंजियोप्लास्टी हुई थी और वे कुछ दिनों के लिए अस्पताल में भर्ती रहे थे। उपराष्ट्रपति के इस्तीफे के बाद अब कई तरह से सवाल उठने लगे हैं। तो चलिए 10 प्वाइंट में समझते हैं कि अब आगे क्या होने वाला है।
More Stories
नई दिल्ली -एअर इंडिया की 13 उड़ाने रद्द,सभी ड्रीमलाइनर,हादसे के बाद अहमदाबाद से लंदन की दूसरी उड़ान भी रद्द।
अहमदाबाद-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटनास्थल का लिया जायजा,हादसे वाली जगह करीब 20 मिनट रहें पीएम मोदी,अस्पताल पहुंचकर घायलों से की मुलाकात।
अब अमेरिका में पढ़ाई मुश्किल! ट्रंप प्रशासन ने इंटरव्यू वीज़ा पर लगाई रोक।