NCR Live News

Latest News updates

बुलंदशहर के गाँव धमरावली विवाद की निष्पक्ष जाँच हो – ऋषिपाल सिंह परमार

बुलंदशहर के धमरावली गाँव मे 20 फरवरी को डीजे की तेज ध्वनि और अश्लील गानों के साथ अनुसूचित जाति के दूल्हे की घुडचढी का प्रोग्राम देर रात हो रहा था और जोकि एक ही जगह पर बहुत ज्यादा समय तक डीजे को बजाया जा रहा था जबकि उस समय बच्चों के पेपर भी चल रहे थे जिसको लेकर स्थानीय गाँव के मोहल्ला वालों ने बारातियों का सम्मान करते हुए उनको कहा कि डीजे की आवाज कम करके बजा लीजिए बच्चों का सुबह पेपर है और बच्चों की पढ़ाई मैं व्यवधान हो रहा है तो कुछ बारातियों द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गाली गलौज कर डाली क्योंकि वो लोग शराब के नशे में चूर चूर हो रखे थे जिसके चलते गाँव वाले लोगों और बारातियों मैं आपसी बाद विवाद हो गया!!
दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि इस प्रकरण का राजनीतिकरण कर दिया गया और जो लोग कभी भी यह नहीं चाहते हैं कि समाज के सभी लोग एक साथ प्रेम से रहें और उन लोगों ने अपनी कुटिल चाल चलते हुए इस विवाद को पुलिस थाने तक पहुँचा दिया और निर्दोष गाँव वाले एवं राजपूत समाज के स्कूलों मैं पढने वाले बच्चों के नाम से एससी एसटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज करवा दिया गया है और अब हालात यह है कि बच्चे अपनी पढ़ाई छोडकर पुलिस के डर से छिपते फिर रहे हैं और कुछ बच्चों ने तो अपनी परीक्षा भी नहीं दे पाए हैं और अब उनका भविष्य अंधकार की तरफ जाता दिखाई दे रहा है एससी एसटी एक्ट का दुरुपयोग समाज मैं बिखराव पैदा कर रहा है जब एक घर में दो भाईयों के बीच लड़ाई झगड़े होते हैं तो उसी प्रकार एक गाँव में रहने वाले सभी जातियों के लोग भी दो भाईयों की तरह ही होते हैं उसके साथ लड़ाई झगड़ा होना कोई बड़ी बात नहीं है पर इसका मतलब यह नहीं होना चाहिए कि जान बूझकर एससी एसटी एक्ट का दुरुपयोग करके समाज के दूसरे भाईयों गलत फंसाया जाए!
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट प्रशासन और राजनेताओं से अनुरोध करता है और साथ ही साथ उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से अनुरोध करता है कि इस विषय की गंभीरता को देखते हुए अविलम्ब इसकी जांच कराकर निर्दोष राजपूत समाज के लोगों के ऊपर से एससी एसटी एक्ट को हटाया जाए और गाँव के सभी लोगों के मध्य आपसी सहयोग का माहौल स्थापित किया जाए!!

About Author