August 17, 2025

NCR Live News

Latest News updates

किसान एकता महासंघ की बैठक मुजखेडा गाँव में संपन्न हुई।

दनकौर:-शुक्रवार दिनांक 7 मार्च को किसान एकता महासंघ की बैठक दनकौर के मुजखैडा गाँव में मास्टर इंद्रपाल के आवास पर राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ रमेश कसाना के नेतृत्व में संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता राजवीर ठेकेदार व संचालन जिला अध्यक्ष अरविन्द सैकेटरी ने किया मुंजखेड़ा गांव पहुंचने पर ग्राम वासियों ने संगठन के पदाधिकारी का फूल मालाओं व अंग वस्त्र देकर जोरदार स्वागत किया इस दौरान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राकेश चौधरी ने बताया कि यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली औधोगिक कंपनियों मे स्थानीय युवाओं को रोज़गार नहीं मिल रहा कम्पनी व फैक्ट्री में लोकल कहकर रोज़गार नहीं दिया जाता बहुत जल्द ही रोज़गार की माँग को लेकर यमुना प्राधिकरण के समक्ष अधिकारियों से वार्ता कि जाएगी इस मौक़े पर संगठन का विस्तार करते हुए जिला,तहसील,ग्राम की इकाइयों मे दर्जनो लोगों को शामिल किया गया मुजखेडा गांव मे प्रथम बार डाक काबड लेकर आये कांवड़ियों का किसान एकता महासंघ के पदाधिकारीयों द्वारा स्वागत सम्मान भी किया गया इस मौक़े पर ओंमकार नागर पप्पू प्रधान,रवि नागर,सतपाल पहलवान, डॉ जाफर खान,वीरपाल नागर,सुरेंद्र नागर,गजराज कसाना,हरेंद्र कसाना, अमित नागर, कुलदीप राजपूत,साजिद प्रधान,ओमेंद्र सिंह,नीरज कसाना,मांगे प्रधान, पंकज नागर, रजनेश शर्मा ,विकास कसाना,सरजीत कसाना,सावित्री देवी,मंजू देवी,महेंद्री देवी, सूरज कसाना संतोष कसाना सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे

About Author