NCR Live News

Latest News updates

जीएनआईओटी एमबीए संस्थान में पढे विश्वविद्यालय- बढ़े विश्वविद्यालय कार्यक्रम तथा दहेज / नशा मुक्त भारत प्रतिज्ञा कार्यक्रम का आयोजन।

नालिज पार्क-२ स्थित जीएनआईओटी एमबीए संस्थान मे पढे विश्वविद्यालय- बढ़े विश्वविद्यालय कार्यक्रम तथा नशा एवं दहेज मुक्त भारत के लिए प्रतिज्ञा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संस्थान के विद्यार्थियों तथा शिक्षकों ने भाग लिया।


पढ़े विश्वविद्यालय – बढे विश्वविद्यालय कार्यक्रम का उद्देश्य पठन-पाठन के प्रति जागरुकता लाने तथा सामू‌हिक पठन संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए था।


दहेज मुक्त भारत के लिए प्रतिज्ञा दिलाने का उद्देश्य विवाह के पवित्र बन्धन को दहेज रूपी सौदे से मुक्ति तथा अपने परिवार, मित्रों और समुदाय को दहेज प्रथा के खिलाफ जागरूक एवं संवेदनशील होने का बोध कराने के लिए था!

नशा मुक्त भारत के लिए प्रतिज्ञा दिलाने का उद्देश्य किसी भी प्रकार के नशे एवं मादक पदार्थ का सेवन नहीं करने एवं नशा मुक्त, स्वस्थ, प्रगतिशील व समृद्ध राष्ट्र का निर्माण करने के लिए था।
संस्थान के निदेशक डा. अंशुल शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि ऐसे कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, संचार कौशल तथा महत्वपूर्ण सोच का संचार होता है तथा समाज में फैली कुरितयों को दूर करने में मदद मिलती है अतः हमे समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करते रहने चाहिए।
इस अवसर पर संस्थान के डीन डा. पंकज सिन्हा, विभागाध्यक्ष डा. राजकुमार, डा. सुशील मोर्य, डा० नक्षत्रेश तथा डा. पल्लवी एवं सभी शिक्षकगण उपस्थित थे।

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें