NCR Live News

Latest News updates

जीएनआईओटी एमबीए संस्थान में ‘अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस’ पर वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं नाटकीय मंचन का आयोजन”।

एनसीआर लाइव_

नॉलिज पार्क-२ स्थित जीएनआईओटी एमबीए संस्थान में ‘अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस’ के अवसर पर वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं नाटकीय प्रदर्शन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के निदेशक डा. अंशुल शर्मा ने किया।

सर्वप्रथम मैनेजमेंट के विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न विषयों जैसे- दहेज प्रथा उन्मोलन, बाल विवाह, कृषि क्षेत्र में महिलाओं का योगदान पर वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। सभी विद्यार्थियों के प्रदर्शन को देखने के बाद इंटिग्रेटिड एमबीए द्वितीय वर्ष की छात्रा राधा को प्रथम स्थान तथा इंटिग्रेटिड एमबीए तृतीय वर्ष के छात्र अंकुर तथा आकाश अत्री ने क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।वाद-विवाद प्रतियोगिता के बाद विभिन्न विषयों जैसे सीता की अग्निपरिक्षा, द्रौपदी का चीर हरण तथा आज की नारी पर विभिन्न टीमों ने नाटकीय मंचन का प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों की शानदार जीवंत प्रस्तुतियों ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। इंटिग्रेटिड एमबीए तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा ‘विपरित परिस्थितियों एवं कठिनाइ‌यों के बावजूद महिलाओं की सफलता’ विषय पर नाटकिय मंचन प्रस्तुत किया जिसे प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया।

संस्थान के निदेशक डा० अंशुल शर्मा ने सभी प्रतिभागियों एवं विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त होता है उन्होंने यह भी कहा कि आज महिलाए राजनीति, उद्योग, खेल, शिक्षा आदि हर क्षेत्र में आगे आ रही है तथा बेटियों को जब भी अवसर मिलता है वे अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करती है।

इस अवसर पर संस्थान के डीन डा० पंकज सिन्हा, विभागाध्यक्ष डा० राजकुमार, डा. सुशील मौर्य, डा. नक्षत्रेश एवं मिस करिश्मा, मिस शक्ति शुक्ला सहित सभी शिक्षकगण उपस्थित थे।

About Author