August 17, 2025

NCR Live News

Latest News updates

ग्रेटर नोएडा थाना सूरजपुर पुलिस व बदमाश के बीच हुई पुलिस मुठभेड।

गौतमबुद्धनगर आज दिनांक 03/04/25 को थाना सुरजपुर पुलिस द्वारा मोजरबियर गोल चक्कर पर चेकिंग की जा रही थी,तभी सामने से एक बिना नंबर प्लेट लगी मोटर साइकिल पर एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया जिसे पुलिस द्वारा रूकने का इशारा किया गया तो मोटर साइकिल सवार व्यक्ति जान से मारने की नियत से पुलिस पर फायर करते हुये रेलवे लाइन के किनारे बनी सडक पर भागने लगा। जिस पर पुलिस पार्टी द्वारा उक्त बदमाश का पीछा करते हुये आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी कार्यवाही में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जिसकी पहचान इमरान पुत्र अली चौधरी निवासी ग्राम नाहल थाना मसूरी जिला गाजियाबाद उम्र 31 वर्ष के रूप में हुयी। अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा .315 बोर, 01 खोखा कारतूस, 02 जिंदा कारतूस एवं घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद हुयी। घायल को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि अभियुक्त के विरूद्ध थाना सूरजपुर व अन्य जनपद में चोरी के 14 अभियोग पंजीकृत है। बदमाश के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी व अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

 

About Author