August 17, 2025

NCR Live News

Latest News updates

नोएडा सेक्टर 63 पुलिस व बदमाशों के बीच हुई पुलिस मुठभेड,1 बदमाश को लगी गोली।

गौतमबुद्ध नगर नोएडा आज दिनांक 03.04.2025 को थाना सेक्टर 63,नोएडा पुलिस द्वारा बहलोलपुर अंडरपास पर चेकिंग की जा रही थी चेकिंग के दौरान गढ़ी गोल चक्कर की तरफ से बिना नंबर प्लेट लगी यामाहा मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए पुलिस टीम द्वारा दोनों संदिग्ध व्यक्तियों को चेकिंग हेतु रुकने के लिए कहा गया तो मोटरसाइकिल सवार दोनों संदिग्ध व्यक्ति रूकने के बजाय मोटरसाइकिल को तेजी से चलाते हुए ग्रीन बेल्ट की साइड से एफएनजी गोल चक्कर की तरफ जाने वाले सर्विस रोड पर भागने का प्रयास करने लगे।

पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल सवार दोनों संदिग्ध व्यक्तियों का पीछा किया गया तो दोनों व्यक्ति एफएनजी सर्विस रोड पर ग्रीन बेल्ट के गेट से अंदर घुसकर भागने लगे तथा हड़बड़ाहट में दोनों संदिग्ध व्यक्तियों की मोटरसाइकिल फिसल कर गिर गई, जिस पर संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा अपने आप को पुलिस से घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गयी। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी कार्रवाई में एक अभियुक्त गोली लगने से घायल हो गया। घायल अभियुक्त की पहचान निलेश चौहान पुत्र गुड्डू चौहान उर्फ सुरेंद्र सिंह निवासी ग्राम बड़े फतेहपुर थाना मऊ दरवाजा जिला फर्रुखाबाद हाल पता गली नंबर 7 मामूरा सेक्टर 66, थाना फेस-3, नोएडा के रूप में हुयी है। घायल अभियुक्त निलेश चौहान के कब्जे से 01 अवैध तमंचा मय 01 खोखा कारतूस व 01 जिंदा कारतूस तथा स्नैच/चोरी किए हुए 04 मोबाइल फोन बरामद हुए। मोटरसाइकिल सवार दूसरे संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया, जिसकी पहचान आदित्य कुमार पुत्र नरेंद्र कुमार सिंह निवासी ग्राम कुंवारसी रामघट रोड थाना कुंवारसी, जिला अलीगढ़ हाल पता चोटपुर कॉलोनी बहलोलपुर थाना सेक्टर 63, नोएडा के रूप में हुई। कांबिंग के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त आदित्य कुमार के कब्जे से स्नैच/चोरी किए हुए 04 मोबाइल फोन बरामद हुए। अभियुक्तगण के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बिना नंबर प्लेट लगी यामाहा मोटरसाइकिल बरामद हुयी। घायल अभियुक्त निलेश चौहान को इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया गया है। अभियुक्त निलेश चौहान उपरोक्त के कब्जे से बरामद एक मोबाइल फोन थाना फेस-3, नोएडा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 142/2025 धारा 303(2) बीएनएस से संबंधित है अभियुक्तों के कब्जे से स्नैच/चोरी किए हुए बरामद अन्य मोबाइल फोन एवं अभियुक्तो के कब्जे से बरामद बिना नंबर प्लेट लगी यामाहा मोटरसाइकिल के संबंध में जानकारी तथा अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
अपराध करने का तरीकाः
गिरफ्तार दोनों अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है, जो मोटरसाइकिल पर सवार होकर एनसीआर क्षेत्र में घूम फिर-कर मोबाइल स्नैच/चोरी की घटनाओ को अन्जाम देते है। मुठभेड़ के दौरान घायल अभियुक्त निलेश चौहान द्वारा एनसीआर क्षेत्र में मोबाइल स्नेचिंग/चोरी की करीब 48-50 घटनाओं को अंजाम देना बताया है, जो पूर्व में भी कई बार जेल जा चुका है।
अभियुक्तों का विवरणः
1-निलेश चौहान पुत्र गुड्डू चौहान उर्फ सुरेंद्र सिंह निवासी ग्राम बड़े फतेहपुर थाना मऊ दरवाजा जिला फर्रुखाबाद हाल पता गली नंबर 7 मामूरा सेक्टर 66, थाना फेस-3, नोएडा (उम्र करीब 22 वर्ष)
2-आदित्य कुमार पुत्र नरेंद्र कुमार सिंह निवासी ग्राम कुंवारसी रामघाट रोड थाना कुंवारसी जिला अलीगढ़ हाल पता चोटपुर कॉलोनी बहलोलपुर थाना सेक्टर 63, नोएडा (उम्र करीब 20 वर्ष)।

 

 

 

*

About Author