
गौतमबुद्धनगर नोएडा थाना एक्सप्रेस वे पुलिस द्वारा दिनांक 04.04.2025 को एबीसी मार्किट वाले रास्ते से 02 अभियुक्तों को 01 अदद मोटरसाईकिल, 01 तमंचा .315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर, 05 मोबाइल फोन भिन्न भिन्न कंपनी के साथ गिरफ्तार किया है। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 0048/2025 धारा 317(5) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण*
1. सुनील पुत्र प्रकाश सिंह निवासी- गली न0 07 ग्राम वाजिदपुर सेक्टर 135 थाना एक्सप्रेसवे नोएडा गौतमबुद्धनगर उम्र- 21 वर्ष
2. लक्की पुत्र शेरसिंह निवासी- गली न0 18 ग्राम वाजिदपुर सेक्टर 135 थाना एक्सप्रेस-वे नोएडा गौतमबुद्धनगर उम्र- 19 वर्ष ।
More Stories
नोएडा थाना सेक्टर 20 पुलिस द्वारा चैन चोरी करने वाली 2 महिला गिरफ्तार।
ग्रेटर नोएडा थाना दनकौर पुलिस व टप्पेबाज बदमाशों के बीच हुई पुलिस मुठभेड,2 बदमाश गिरफ्तार।
नोएडा थाना सेक्टर 20 पुलिस व लुटेरे बदमाशों के बीच हुई पुलिस मुठभेड, मुठभेड के दौरान एक बदमाश गिरफ्तार।