August 30, 2025

NCR Live News

Latest News updates

नोएडा थाना फेस 1 पुलिस ने मोबाईल फोन लूट/चोरी करने वाले 1 अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

नोएडा गौतमबुद्धनगर थाना फेस 1 पुलिस द्वारा दिनांक 07.04.2025 को अभियुक्त आजाद आलम पुत्र मुस्तकीम मियाँ को झुण्डपुरा बोर्डर से गिरफ्तार किया गया व 01 विधि विरूद्ध बालक को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। जिनके कब्जे से लूट/चोरी के 04 मोबाईल फोन, 01 तमंचा .315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर व एक अवैध चाकू व घटना मे प्रयुक्त एक स्कूटी रंग ओरेंज रजि0 नं0 डीएल 8 एससी जैड 7807 बरामद किये गये। बरामद मोबाईलो में से रेडमी 13 सी के सम्बन्ध में थाना फेज 1 नोएडा पर पूर्व से मु0अ0स0 131/25 धारा 304(2) बीएनएस पंजीकृत है। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2)/317(5) बीएनएस व धारा 3/4/9/25 arms act की वृद्धि की गयी है।
अपराध करने का तरीकाः-
पूछताछ के दौरान अभियुक्त आजाद आलम ने बताया कि वह अपने साथी विधि विरूद्ध बालक के साथ मिलकर स्कूटी पर सवार होकर राह चलते लोगो से मोबाईल छीन लेते है तथा उनके द्वारा विरोध किये जाने पर उनको अपने साथ लिये तमंचा व चाकू से डराकर मोबाईल छीनकर स्कूटी से फरार हो जाते है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1.आजाद आलम पुत्र मुस्तकीम मियाँ निवासी नाले वाले बारात घर के पास, ग्राम चिल्ला थाना मयूर विहार फेस 1 दिल्ली उम्र 20 वर्ष
2.01 विधि विरूद्ध बालक पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।

About Author