
नोएडा गौतमबुद्धनगर थाना फेस 1 पुलिस द्वारा दिनांक 07.04.2025 को अभियुक्त आजाद आलम पुत्र मुस्तकीम मियाँ को झुण्डपुरा बोर्डर से गिरफ्तार किया गया व 01 विधि विरूद्ध बालक को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। जिनके कब्जे से लूट/चोरी के 04 मोबाईल फोन, 01 तमंचा .315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर व एक अवैध चाकू व घटना मे प्रयुक्त एक स्कूटी रंग ओरेंज रजि0 नं0 डीएल 8 एससी जैड 7807 बरामद किये गये। बरामद मोबाईलो में से रेडमी 13 सी के सम्बन्ध में थाना फेज 1 नोएडा पर पूर्व से मु0अ0स0 131/25 धारा 304(2) बीएनएस पंजीकृत है। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2)/317(5) बीएनएस व धारा 3/4/9/25 arms act की वृद्धि की गयी है।
अपराध करने का तरीकाः-
पूछताछ के दौरान अभियुक्त आजाद आलम ने बताया कि वह अपने साथी विधि विरूद्ध बालक के साथ मिलकर स्कूटी पर सवार होकर राह चलते लोगो से मोबाईल छीन लेते है तथा उनके द्वारा विरोध किये जाने पर उनको अपने साथ लिये तमंचा व चाकू से डराकर मोबाईल छीनकर स्कूटी से फरार हो जाते है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1.आजाद आलम पुत्र मुस्तकीम मियाँ निवासी नाले वाले बारात घर के पास, ग्राम चिल्ला थाना मयूर विहार फेस 1 दिल्ली उम्र 20 वर्ष
2.01 विधि विरूद्ध बालक पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।
More Stories
बुलन्दशहर 2 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 2 मोटरसाइकिल,1 स्कूटी व अवैध छुरी बरामद।
नोएडा थाना सेक्टर 58 पुलिस द्वारा लूट/चोरी की योजना बनाते हुये 4 मोबाईल स्नैचर गिरफ्तार,कब्जे से लूट का 1 मोबाईल फोन व अवैध शस्त्र बरामद।
बुलन्दशहर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले 2 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से 2 लैपटॉप,एक प्रिंटर व 14 मोबाइल बरामद।