मानसी घोष बनीं ‘इंडियन आइडल 15वें सीजन की विनर,कोलकाता की मानसी घोष ने इंडियन आइडल 15 का खिताब जीत लिया है। उन्हें ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये और एक शानदार कार भी मिली। पहले रनर-अप रहे सुभोजीत चक्रवर्ती और दूसरे रनर-अप बनीं स्नेहा शंकर। इस सीज़न को जज किया बादशाह,श्रेया घोषाल और विशाल डडलानी ने, जबकि होस्ट आदित्य नारायण रहे।



More Stories
दिल्ली – BSF भर्ती में अग्निवीरों को बड़ी राहत,कांस्टेबल भर्ती में 50% कोटा तय,गृह मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना।
दिल्ली – भारत को मिली कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी,अहमदाबाद में होगा आयोजन।
दिल्ली – उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पद से इस्तीफा दिया,इस्तीफे में स्वास्थ्य कारणों दिया का हवाला।