
नोएडा गौतमबुद्धनगर आज दिनांक 13.04.2025 को थाना सैक्टर 63, नोएडा पुलिस द्वारा लोकल इंटेलीजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर एनसीआर क्षेत्र में घूम-फिरकर मोबाइल फोन चोरी करने एवं छीनने वाले 2 शातिर चोर/लुटेरे अभियुक्त 1.अभिषेक पुत्र रामता प्रसाद 2-सोनू कुमार पुत्र स्व. जगदीश को एफएनजी सर्विस रोड से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी/छीने गये 4 मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त आर-15 मोटरसाइकिल नं. यूपी 16 डीयू 6342 एवं 2 अवैध चाकू बरामद हुए है।
अपराध करने का तरीका-
गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के चोर/लुटेरे अपराधी है, जो एनसीआर क्षेत्र में घूम-फिरकर मोबाइल फोन चोरी करने एवं छीनने जैसे अपराध कारित करते है तथा चोरी/छीने गये मोबाइल फोन को यह लोग अपनी मजबूरी बताकर राह चलते व्यक्तियो को सस्ते दामों में बेच देते थे। अभियुक्तगण से बरामद एवं घटना में प्रयुक्त मोेटरसाइकिल नं. यूपी 16 डीयू 6342 को ई चालान एप पर चैक किया गया तो उक्त मोटरसाइकिल अभियुक्त अभिषेक की माता के नाम पंजीकृत मिली। अभियुक्तगण द्वारा इसी मोटरसाइकिल पर सवार होकर एनसीआर क्षेत्र में घूम-फिरकर राह चलते व्यक्तियो से मोबाइल फोन छीने जाते थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1-अभिषेक पुत्र रामता प्रसाद तिवारी निवासी ग्राम चरई भट्टा थाना सदर जिला फतेहपुर हाल पता किराये का मकान गली नं0 06 सैक्टर 66 मामूरा थाना फेस-3, नोएडा (उम्र 20 वर्ष)
2-सोनू कुमार पुत्र स्व0 जगदीश निवासी बल्लिया थाना भमोरा जिला बरेली गली नं0 7 वैशाली अपार्टमेन्ट सैक्टर 66 मामूरा थाना फेस-3, नोएडा (उम्र 21 वर्ष)
More Stories
बुलन्दशहर 2 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 2 मोटरसाइकिल,1 स्कूटी व अवैध छुरी बरामद।
नोएडा थाना सेक्टर 58 पुलिस द्वारा लूट/चोरी की योजना बनाते हुये 4 मोबाईल स्नैचर गिरफ्तार,कब्जे से लूट का 1 मोबाईल फोन व अवैध शस्त्र बरामद।
बुलन्दशहर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले 2 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से 2 लैपटॉप,एक प्रिंटर व 14 मोबाइल बरामद।