August 30, 2025

NCR Live News

Latest News updates

नोएडा थाना फेस-3 पुलिस द्वारा मसाज पार्लर के नाम पर लोगो से पैसे ऐंठने/धोखाधडी करने वाले 3 अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से घटना में प्रयुक्त 5 मोबाईल फोन बरामद।

नोएडा गौतमबुद्धनगर थाना फेस 3 सेन्ट्रल नोएडा पुलिस द्वारा बीट पुलिसिंग व गोपनीय/इलैक्ट्रानिक सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये दिनांक 13.04.2025 को पर्थला ओवरब्रिज के नीचे से मु.अ.सं. 155/2025 धारा 308(2) बीएनस से सम्बन्धित अभियुक्त 1.शिवम शर्मा पुत्र विनोद शर्मा 2.रोहित पुत्र योगेश कुमार 3.राजन उर्फ राजू पुत्र नारायण सिंह को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 5 मोबाईल फोन बरामद हुए है तथा फरार अभियुक्ता की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे है।


अपराध करने का तरीका-
इन तीनो अभियुक्तों ने मिलकर ऑनलाईन जस्ट डायल एप पर रॉयल मसाज थेरेपी सै.-70 के नाम से जस्ट डायल पर लिस्टिंग किया था। मसाज के लिए लड़की बुक होने पर आरोपी शिवम व रोहित का काम कॉलर को कॉल बेक करते हुए अच्छी सुविधा व मसाज कराने का वादा करते हुए बताये गये स्थान पर इनके साथी राजन द्वारा बुक की गयी लड़की को ले जाया जाता था,यदि कॉलर/लड़का अकेला है तो अभियुक्तगण द्वारा लड़की के साथ फोटो खीचकर लड़के को डरा धमकाकर समाज का भय दिखाकर रुपया नगद/ऑनलाईन ले लेते थे। जिस लड्की की फोटो ये कॉलर को भेजते है उससे अलग लड़की ले जाते है जिसे देखकर कॉलर मसाज कराने को मना कर देता है तो ये लोग कॉलर को डरा धमकाकर कॉलर/ग्राहक को उनकी उस लड़की के साथ वीडियो व फोटो बनाकर वायरल करने की बात का भय दिखाकर उनसे रुपये ऑनलाईन ट्रांसफर व नकद ले लेते है। कॉलर द्वारा समाज के डर से रुपया नगद व ऑनलाईन दे दिया जाता है यह कार्य करीब एक वर्ष से अभियुक्तगण द्वारा किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1.शिवम शर्मा पुत्र विनोद शर्मा नि0-आवास विकास कॉलोनी थाना सिकन्दरा आगरा हाल पता रॉयल अपार्टमेण्ट गली न0-7 ममूरा नोएडा गौतमबुद्धनगर
2.रोहित पुत्र योगेश कुमार नि0- सै0-1 बोदला थाना जगदीशपुरा आगरा हाल पता- रॉयल अपार्टमेण्ट गली न0-7 ममूरा नोएडा गौतमबुद्धनगर
3.राजन उर्फ राजू पुत्र नारायण सिंह नि0-विश्वकर्मा नगर हीरोहोण्डा चौक सै0-10 गुरुग्राम हरियाणा

About Author