October 15, 2025

NCR Live News

Latest News updates

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में बाबासाहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन।

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में भारत रत्न, संविधान निर्माता और महान समाज सुधारक बाबासाहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राणा प्रताप सिंह, संकाय सदस्य, कर्मचारीगण एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति में बाबासाहब को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।

कार्यक्रम की शुरुआत बाबासाहब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई, जिसके माध्यम से उनके जीवन, विचारों, संघर्षों और देश निर्माण में उनके योगदान को स्मरण किया गया। इस अवसर पर कुलपति महोदय एवं उपस्थित गणमान्यजनों ने बाबासाहब के संविधानवाद, सामाजिक न्याय और समानता के मूल्यों को अपनाने का संकल्प लिया।

यह आयोजन भारतीय संविधान को अंगीकृत किए जाने की 75वीं वर्षगांठ के वर्षभर चल रहे राष्ट्रव्यापी समारोह के अंतर्गत किया गया, जिसकी शुरुआत 26 नवंबर 2024 को हुई थी। यह समारोह देशवासियों के लिए संविधान की अमूल्य शिक्षाओं और बाबासाहब के आदर्शों को जन-जन तक पहुँचाने का एक सुनहरा अवसर बन गया है।

इस वर्ष के संविधान समारोह की थीम ‘हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान’ रखी गई है, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों के बीच संविधान के मूल्यों का प्रसार करना और उन्हें डॉ. अंबेडकर की मानवीय विचारधारा से परिचित कराना है। यह पहल विद्यार्थियों को नेतृत्व की भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करती है, ताकि वे संविधान की अमर संदेशों को समाज और अपने परिवारों तक पहुँचा सकें।

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय इस अवसर पर संकल्प लेता है कि वह एक ऐसी पीढ़ी का निर्माण करेगा जो विचारशील, उत्तरदायी और प्रतिबद्ध हो — और जो विकसित भारत @2047 के सपने को साकार करने में अग्रणी भूमिका निभाएगी।

विश्वविद्यालय संविधान में निहित समानता, स्वतंत्रता, बंधुत्व और न्याय जैसे मूल्यों को आगे बढ़ाते हुए शिक्षण व अनुसंधान के क्षेत्र में अपने दायित्व का निर्वहन करता रहेगा।

कार्यक्रम में सभी ने बाबा साहब के चरणों में पुष्प अर्पित कर उनके प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की और मुख्य लोग जो इस कार्यक्रम में शामिल हुए वे हैं प्रो एन पी मलकानिया, प्रो बंदना पांडे, डॉ विवेक मिश्रा, डॉ मनमोहन सिंह, डॉ आनंद प्रताप सिंह, डॉ नागेंद्र सिंह, डॉ ओमवीर सिंह, डॉ राजेश मिश्रा, डॉ दिनेश शर्मा, आदि!

About Author