October 15, 2025

NCR Live News

Latest News updates

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा जेवर एयरपोर्ट हेतु तैयार की जा रही इमरजेंसी रोड का डीएम मनीष कुमार वर्मा ने किया स्थलीय निरीक्षण।

गौतम बुद्ध नगर 15 अप्रैल, 2025आज डीएम मनीष कुमार ने जेवर पहुंच कर एयरपोर्ट हेतु नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा तैयार की जा रही 8 किलोमीटर लंबी 30मी0 चौड़ी इमरजेंसी रोड के निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। उप जिलाधिकारी जेवर अभय कुमार सिंह द्वारा एयरपोर्ट हेतु तैयार की जा रही इमरजेंसी रोड के कार्य कि वर्तमान तक की प्रगति से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया।


जिलाधिकारी ने एयरपोर्ट हेतु इमरजेंसी रोड निर्माण के लिए किये जा रहे कार्यों का बहुत ही गहनता के साथ निरीक्षण करते हुए कार्यों की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान करते हुए कहा कि जेवर एयरपोर्ट भारत एवं उत्तर प्रदेश सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है, इसलिए इसके किसी भी कार्यों में शिथिलता न बरती जाए। साथ ही जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इमरजेंसी रोड के निर्माण कार्य में और अधिक तेजी लाई जाए, ताकि कार्य को ससमय में पूर्ण किया जा सके।
जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी जेवर अभय कुमार सिंह, नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।

 

 

About Author