
बुलन्दशहर दिनांक 09.04.2025 को नरेश चन्द्र निवासी महालक्ष्मी एन्कलेव डीएम रोड थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर ने एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत दी जिसमें आवेदक को कॉल कर झासे मे लेकर खाते से कुल 95,000/- रूपयों की ठगी किये जाने के आरोप अंकित किये गये थे। । थाना कोतवाली नगर साइबर हैल्प डेस्क द्वारा अथक परिश्रम करते हुए आवेदक के 95,000/- रुपये वापस कराये गये। आवेदक द्वारा थाना कोतवाली नगर पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी। *सावधानः*- किसी अनजान व्यक्ति से खाता संख्या, पिन, ओटीपी, सीवीवी नम्बर इत्यादि साझा न करें।
खाते से धोखाधड़ी से पैसा निकलने की दशा में तुरन्त 1930 पर कॉल करें।
*पुलिस टीम थाना कोतवाली नगर:-*
1. श्री धर्मेन्द्र सिंह राठौर प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर
2. उ0नि0 आनन्द लाक्षाकार
3. उ0नि0 दर्पण चौधरी
4. का0 ऋषभ यादव।
More Stories
सेंट्रल नोएडा थाना बिसरख पुलिस द्वारा नाबालिग लडकी के साथ छेडछाड करने वाले जिम ट्रैनर गिरफ्तार।
ग्रेटर नोएडा थाना सूरजपुर पुलिस व बदमाशों के बीच हुई पुलिस मुठभेड,3 बदमाश गिरफ्तार।
नोएडा थाना फेस 3 पुलिस व बदमाशों के बीच हुई पुलिस मुठभेड,अन्तर्राज्यीय टप्पेबाज शिवा बावरिया गिरफ्तार।