गौतमबुद्ध नगर नोएडा दिनांक 28.04.2025 को थाना सेक्टर 39 नोएडा पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये घरो में चोरी करने वाले 4 अभियुक्तों 1. सोनू उर्फ चूडी पुत्र प्रेम चन्द 2. राहुल कुमार पुत्र तेजराम 3. शिवम पुत्र अरविन्द 4. घनश्याम पुत्र राम दयाल को सेक्टर 42 ग्रीन बेल्ट के पास से गिरफ्तार किया गया है। कब्जे से 13,440 रुपये, एक एलईडी व अन्य सामान चोरी किया हुआ व चोरी करने के उपकरण आदि व 1 तमंचा .315 बोर,1 जिंदा कारतूस व 3 अवैध चाकू बरामद।
अभियुक्तों का विवरणः
1.सोनू उर्फ चूडी पुत्र प्रेम चन्द निवासी ग्राम व थाना बास पट्टी जिला सीतामढी बिहार हाल पता ग्राम सदरपुर सेक्टर 45 थाना सेक्टर 39 नोएडा जिला गौ0 नगर उम्र करीब 27 वर्ष।
2.राहुल कुमार पुत्र तेजराम निवासी गाँव बल्ला कोठा थाना सेवी गंज जिला बरेली हालपता ग्राम सदरपुर सेक्टर 45 थाना से0 39 नोएडा जिला गौ. नगर उम्र करीब 26 वर्ष।
3. शिवम पुत्र अरविन्द निवासी गाँव बनीपुर थाना व जिला सीतामढी बिहार हालपता ग्राम ममूरा से0 66 थाना फेस 03 जिला गौतमबुद्ध नगर उम्र करीब 23 वर्ष।
4. घनश्याम पुत्र राम दयाल निवासी गाँव व थाना गंजखेडी जिला अलवर राजस्थान हालपता सदरपुर कोलॉनी सेक्टर 45 थाना सेक्टर 39 नोएडा जिला गौतमबुद्ध नगर उम्र करीब 56 वर्ष।
More Stories
सूरजपुर पुलिस ने 3 वाहन चोरों को किया गिरफ्तार,कब्जे से चोरी की 3 मोटरसाइकिल व 2 अवैध चाकू बरामद।
बुलन्दशहर एटीएम बदलकर लोगों के रुपये निकालने वाले गिरोह के 3 शातिर सदस्य गिरफ्तार,कब्जे से 37 एटीएम कार्ड,2 मोबाइल फोन,अवैध असलहा,अवैध चाकू,घटना 1 मोटरसाइकिल व 1 गाडी बरामद।
थाना साइबर क्राइम नोएडा पुुलिस द्वारा वादी को डिजिटल अरेस्ट कर 1,70,00,000 रुपए की धोखाधड़ी/ठगी करने वाले गैंग के 3 साइबर अभियुक्त गिरफ्तार।