
बुलन्दशहर दिनांक 29/30.04.2025 रात्रि को थाना अरनिया क्षेत्रान्तर्गत हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान बाइक से फरार हुए एक अभियुक्त की आरटीसैट द्वारा जारी की गयी सूचना के आधार पर थाना खुर्जा देहात पुलिस की 02 टीम नवनिर्मित पुलिस चौकी बुगराई व हजरतपुर कूटरी बंबे के पास संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की चैकिंग कर रही थी तभी अरनिया की तरफ से एक बाइक पर संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखायी दिया
जिसको पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो नहीं रुका तथा बाइक को तेजी से हजरत कूठरी की तरफ भगाने लगा तो कुछ दूरी पर बदमाश की बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई तभी अपने आपको पुलिस से घिरता देख बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी, पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जिसको घायलावस्था में गिरफ्तार किया गया । *गिरफ्तार/घायल बदमाश की पहचान 01. नौशाद पुत्र फिराजू उर्फ सिराजू नि0 ग्राम मलगौसा थाना खुर्जादेहात जनपद बुलन्दशहर के रुप में हुई हैं,* घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। बदमाश के कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस व बाइक बरामद हुई है।
उल्लेखनीय है कि बदमाश शातिर किस्म का गौकश अपराधी हैं जिसके द्वारा दिनांक 08.04.2025 को थाना खुर्जा देहात क्षेत्रान्तर्गत गौकशी की घटना कारित की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना खुर्जा देहात पर मुअसं- 124/25 धारा 109(1)/3(5) बीएनएस व 3/5/8 गौवध अधि0 तथा 3/4/25/27 आयुध अधि0 पंजीकृत हैं। जिसकी गिरफ्तारी पर 25000/- रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। जिसकी गिरफ्तारी के निरन्तर प्रयास किये जा रहे थे।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-*
1. नौशाद पुत्र फिराजू उर्फ सिराजू नि0 ग्राम मलगौसा थाना खुर्जादेहात जनपद बुलन्दशहर।
More Stories
नोएडा थाना सेक्टर 20 पुलिस द्वारा चैन चोरी करने वाली 2 महिला गिरफ्तार।
ग्रेटर नोएडा थाना दनकौर पुलिस व टप्पेबाज बदमाशों के बीच हुई पुलिस मुठभेड,2 बदमाश गिरफ्तार।
नोएडा थाना सेक्टर 20 पुलिस व लुटेरे बदमाशों के बीच हुई पुलिस मुठभेड, मुठभेड के दौरान एक बदमाश गिरफ्तार।