August 16, 2025

NCR Live News

Latest News updates

पाकिस्तान ने लगातार 8वें दिन किया सीजफायर उल्लंघन,भारतीय सेना के जवानों ने पाकिस्तान की इस नापाक करतूत के खिलाफ दिया करारा जवाब।

पाकिस्तान ने लगातार 8वें दिन किया सीजफायर उल्लंघन,पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के LOC पर लगातार आठवें दिन गोलीबारी कर सीजफायर का उल्लंघन किया है।घटनाएं कुपवाड़ा, बारामुल्ला,पुंछ,नौशेरा और अखनूर क्षेत्रों में दर्ज की गईं।भारतीय सेना ने संयमित और सटीक जवाब देकर स्थिति को नियंत्रण में रखा है।रक्षा सूत्रों के मुताबिक यह कार्रवाई 1-2 मई की रात को हुई।

About Author