
पाकिस्तान ने लगातार 8वें दिन किया सीजफायर उल्लंघन,पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के LOC पर लगातार आठवें दिन गोलीबारी कर सीजफायर का उल्लंघन किया है।घटनाएं कुपवाड़ा, बारामुल्ला,पुंछ,नौशेरा और अखनूर क्षेत्रों में दर्ज की गईं।भारतीय सेना ने संयमित और सटीक जवाब देकर स्थिति को नियंत्रण में रखा है।रक्षा सूत्रों के मुताबिक यह कार्रवाई 1-2 मई की रात को हुई।
More Stories
श्रीनगर में ऑपरेशन महादेव:3 आतंकी ढेर,मारे गए पहलगाम हमले के गुनहगार।
पहलगाम बर्बर आतंकी हमला – पहलगाम आतंकी हमले में कानपुर के शुभम द्विवेदी की मौत,आतंकियों ने नाम पूछकर गोली मारी,दो महीने पूर्व हुआ था शुभम का विवाह।
पहलगाम बर्बर आतंकी हमला,,जाँच एजेंसियों ने आतंकियों के स्केच किए जारी ।