
गौतमबुद्धनगर दिनांक 03.05.2025 को थाना बादलपुर पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये चोरी करने वाले 02 अभियुक्तों 1. महेन्द्र पुत्र मंगल 2. योगेन्द्र पुत्र पप्पू को वायु एक्सटेंशन प्रथम की तरफ जाने वाले रास्ते पर बने निर्माणाधीन मकान के पास से गिरफ्तार किया गया है। कब्जे से 7000 रूपये, 02 एलईडी, 01 लेपटॉप, 02 जोडी पाजेब सफेद धातु व 01 सीजशुदा मोटर साईकिल स्पलेन्डर प्लस बरामद किया गया है।
अभियुक्तों का विवरणः
1. महेन्द्र पुत्र मंगल निवासी किराये का मकान विनायक एन्कलेव 2 ग्राम गिरधरपुर थाना बादलपुर जनपद गौतमबुद्धनगर मूल पता गांव श्यामरा थाना गढी मनेरा जिला छतरपुर (मध्य प्रदेश)
2. योगेन्द्र पुत्र पप्पू निवासी ग्राम गिरधरपुर थाना बादलपुर जनपद गौतमबुद्धनगर मूल पता गांव चचरेई थाना जहांगीराबाद जिला बुलन्दशहर।
More Stories
नोएडा थाना सेक्टर 20 पुलिस द्वारा चैन चोरी करने वाली 2 महिला गिरफ्तार।
ग्रेटर नोएडा थाना दनकौर पुलिस व टप्पेबाज बदमाशों के बीच हुई पुलिस मुठभेड,2 बदमाश गिरफ्तार।
नोएडा थाना सेक्टर 20 पुलिस व लुटेरे बदमाशों के बीच हुई पुलिस मुठभेड, मुठभेड के दौरान एक बदमाश गिरफ्तार।