October 15, 2025

NCR Live News

Latest News updates

जीएनआईओटी एमबीए संस्थान में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया मातृ दिवस।

ग्रेटर नोएडा नालिज पार्क-2 स्थित जीएनआईओटी एमबीए संस्थान में मां के प्रति प्रेम, सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए मातृ दिवस समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के निदेशक अंशुल शर्मा ने द्वीप प्रज्जवलन के पश्चात किया। शिक्षकों एवं छात्रों ने गीत-गायन, कविताएँ आदि गतिविधियों की शानदार की प्रस्तुति पेश कर सभी का मन मोह लिया। इस दौरान विद्यार्थियों ने नाटक, निबंध एवं स्पीच के माध्यम से सबको मदर्स डे की शुभकामनाएं दी।

संस्थान के निदेशक डा. अंशुल शर्मा ने सभी को मातृ दिवस की बधाई देते हुए कहा कि मां अपने बेटे के लिए हर दुख दर्द सहन करती है। यह सहनशीलता केवल एक मां के अंदर ही हो सकती है। अगर इस संसार में मां नहीं होती तो कोई नहीं होता। मां जिंदगी का वह तोहफा है जिसे कोई दोबारा नहीं दे सकता। बच्चों के जन्म लेने से पहले और जन्म लेने के बाद तक मां उसे अपने कलेजे से लगा कर रखती है। संस्थान के डीन डा. पंकज सिन्हा ने कहा कि माँ वास्तव में ईश्वर का हमें दिया सबसे अद्भुत और अनमोल तोहफा है। मॉ हमे बिना किसी स्वार्थ के हमेशा सही राह दिखाती है।

इस अवसर पर कार्यक्रम कार्डिनेटर डा. सोनाली श्रीवास्तव, मिस करिश्मा तथा संस्थान के विभागाध्यक्ष सहित सभी शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित थे!!

About Author